---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2026: ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक और बड़ा बदलाव, राहुल द्रविड़ के बाद ये दिग्गज बना हेड कोच

IPL 2026: आईपीएल के नए सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम में बड़े बदलावों का सिलसिला लगातार जारी है. फ्रेंचाइजी की तरफ से अब नए सीजन के लिए नए हेड को नियुक्त कर लिया है. ये दिग्गज पहले भी टीम के लिए ये जिम्मेदारी संभाल चुका है और अब एक बार फिर से टीम को चैंपियन बनाने के लिए अहम जिम्मेदारी निभाएगा.

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम में बड़े बदलाव होते नजर आ रहे हैं. फ्रेंचाइजी की तरफ से रिटेंशन से पहले रवींद्र जडेजा और सैम करन को टीम में शामिल किया गया था और इसके बदले में टीम ने संजू सैमसन को ट्रेड कर दिया. इसी के साथ अब टीम में एक और बड़ा बदलाव होता नजर आ रहा है. टीम ने राहुल द्रविड़ के बाद एक नया कोच खोज लिया है. पिछला सीजन खराब रहने के बाद राहुल द्रविड़ ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये दिग्गज बना राजस्थान का नया हेड कोच

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने राहुल द्रविड़ के बाद अब श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. फ्रेंचाइजी की तरफ से ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी साझा की है. जानकारी के लिए बता दें कि संगकारा पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका में थे. इससे पहले साल 2021 से लेकर 2024 तक वो टीम के साथ हेड कोच की भूमिका में रह चुके हैं.

हेड कोच बनने के बाद क्या बोले संगकारा?

राजस्थान के लिए आईपीएल में एक बार फिर से हेड कोच के पद पर आकर कुमार संगकारा काफी खुश नजर आए. उन्होंने इसको लेकर कहा, “मैच इस पद पर वापस आकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं. इस टैलेंटिड ग्रुप के साथ काम करना जारी रहेगा. टीम के पास अच्छी कोचिंग वाले खिलाड़ी हैं. हम खिलाड़ियों को बेहतर ढंग से तैयार करेंगे और एक मजबूत टीम बनाएंगे.”

---Advertisement---

इस सीजन प्रदर्शन में करना होगा सुधार

राजस्थान की टीम के लिए पिछला सीजन बेहद ही खराब रहा था. टीम 14 में से केवल 4 मैचों में ही जीत हासिल कर पाई थी. इस बार टीम में रवींद्र जडेजा की एंट्री हो चुकी है तो वहीं संजू बाहर हो चुके हैं. बड़े बदलावों के बाद टीम एक बार फिर से चैंपियन बनने का सपना देख रही है. टीम के लिए अभी भी सभी परेशानियां खत्म नहीं हुई हैं क्योंकि आगामी सीजन के लिए अभी भी एक भरोसेमंद कप्तान की जरूरत है.

ये भी पढ़िए- पिछले 9 मैचों में 113.83 का औसत, 3 ताबड़तोड़ शतक, फिर भी टीम इंडिया में जगह को तरस रहा 28 वर्षीय खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.