---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2026: लखनऊ सुपर जायंट्स का बड़ा फैसला, 62 साल के इस दिग्गज को बनाया गेंदबाजी कोच

IPL 2026, Bharat Arun: लखनऊ सुपर जायंट्स को नया बॉलिंग कोच मिला है. इस टीम ने 62 साल के अनुभवी कोच को अपने साथ जोड़ा है, जो अगले 2 साल तक इस टीम के साथ ही रहेगा.

Lucknow Super Giants Appointed Bharat Arun
Lucknow Super Giants Appointed Bharat Arun

IPL 2026, Bharat Arun: पिछले 4 सीजन से आईपीएल खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2026 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. 30 जुलाई 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने एक बड़ा फैसला लिया है. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फ्रेंचाइजी ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और अनुभवी कोच भारत अरुण को नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. यह फैसला टीम की गेंदबाजी को नई धार देने और रणनीतिक मजबूती के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. हालांकि लखनऊ की टीम ने ऑफिशियली इसका ऐलान नहीं किया है.

62 साल भारत अरुण ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ चार सफल सीजन बिताए हैं, जिसमें 2024 का आईपीएल खिताब भी शामिल है. वह 2022 से केकेआर के साथ थे और अब उन्होंने लखनऊ टीम के साथ दो साल का करार किया है. इस डील के तहत भारत अरुण पूरे साल LSG के खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे. मतलब वो आईपीएल के साथ और ऑफ सीजन में भी इस टीम के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे.

---Advertisement---

जहीर खान और जस्टिन लैंगर की छुट्टी लगभग तय

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत अरुण की एंट्री से साफ है कि लखनऊ की फ्रेंचाइजी अब जहीर खान को बतौर मेंटॉर आगे नहीं रखना चाहती. जहीर के पास पिछले सीजन सिर्फ एक साल का अनुबंध था और सूत्रों की मानें तो उसका रिन्यू होना अब मुश्किल दिख रहा है. इसी तरह, हेड कोच जस्टिन लैंगर के भविष्य पर भी सवालिया निशान है. लखनऊ मैनेजमेंट उनकी भूमिका की समीक्षा कर रहा है और ऐसे संकेत हैं कि टीम एक नया कोचिंग सेटअप तैयार करने जा रही है.

---Advertisement---

4 साल केकेआर में रहे

केकेआर और भारत अरुण के बीच विदाई आपसी सहमति से हुई है. टीम के पास पहले से ही ड्वेन ब्रावो मेंटॉर के रूप में गेंदबाजी रणनीति पर काम कर रहे हैं, ऐसे में कई कोचों की मौजूदगी को टीम प्रबंधन ने संतुलन के लिए सही नहीं माना. इसके अलावा केकेआर का एक साफ सिद्धांत है कि वह अपने कोचिंग स्टाफ की प्रोफेशनल ग्रोथ में बाधा नहीं बनते. यही बात भारत अरुण को बताई गई तब उन्होंने फ्रेंचाइजी से रिलीज़ की मांग की थी. वो 2022 से चार 2025 तक 4 साल तक केकेआर के साथ रहे, इस दौरान टीम एक बार चैंपियन भी बनी.

टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं भरत अरुण

भरत अरुण को कोचिंग का बढ़िया अनुभव है. वो 2014 और 2015 में टीम इंडिया के बॉलिंग कोच रह चुके हैं. 2017 से 2021 तक उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के साथ काम भी किया.

ये वही भरत अरुण हैं, जिन्हें भारतीय टीम की बॉलिंग यूनिट को नई ऊंचाई पर पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है. उनके कार्यकाल में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों ने दुनिया में अपना लोहा मनवाया. अब LSG को उम्मीद है कि उनकी कोचिंग में युवा गेंदबाजों को मजबूती मिलेगी और टीम को खिताब जीतने का मजबूत मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें: ‘मैं तब तक क्रिकेट खेलता रहूंगा, जब तक व्हीलचेयर पर नहीं पहुंच जाता’, IND vs PAK सेमीफाइनल से पहले किसने दिया ये बयान?

WCL 2025: IND vs PAK सेमीफाइनल से पहले आयोजकों को बड़ा झटका, लिया गया ये फैसला

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.