IPL 2026 ऑक्शन में 18 करोड़ से ज्यादा नहीं ले जा पाएगा कोई विदेशी खिलाड़ी, इस नए नियम से हुआ नुकसान!
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने वाला है. इस बार ऑक्शन में कुल 351 खिलाड़ी उतरेंगे, जिसमें कुल 110 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. इस बार ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती हैं, लेकि करोड़ों की बोली लगने के बावजूद कोई भी विदेश खिलाड़ी 18 करोड़ से ज्यादा नहीं ले जा पाएंगे.
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, जो मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है. इस मिनी ऑक्शन के लिए कुल 351 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. हालांकि, सभी 10 टीमों को मिलकर सिर्फ 77 स्लॉट ही भरने हैं, जिसमें 31 विदेशी खिलाड़ी के लिए हैं.
इस बार ऑक्शन में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी उतरने वाले हैं, जिनपर पैसों की बरसात हो सकती हैं. हालांकि, इस मिनी ऑक्शन में करोड़ों की बोली लगने के बावजूद कोई भी विदेश खिलाड़ी 18 करोड़ से ज्यादा नहीं ले जा पाएंगे. इसकी वजह BCCI का एक नया नियम है, जो इस नीलामी में लागू होगा.
18 करोड़ रुपये से ज्यादा क्यों ले जा सकते विदेशी खिलाड़ी?
दरअसल, आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों को लेकर एक खास नियम है, जिसे Maximum Fee Rule कहा जाता है. इस नियम के मुताबिक, कोई भी विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में चाहे कितना भी महंगा क्यों न बिक जाए, उसे ज्यादा से ज्यादा 18 करोड़ रुपये ही मिल सकते हैं. नियम के अनुसार, किसी विदेशी खिलाड़ी की अधिकतम कीमत, हाईएस्ट रिटेंशन स्लैब और पिछले मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा रुपये पर खरीदे गए खिलाड़ी की कीमत में से, जो भी कम होगी वही पैसा विदेशी खिलाड़ी को मिलेगा.
इस बार हाईएस्ट रिटेंशन स्लैब 18 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये में बिके थे. दोनों में से कम रकम 18 करोड़ होने की वजह से IPL 2026 मिनी ऑक्शन में किसी भी विदेशी खिलाड़ी को इससे ज्यादा पैसा नहीं मिलेगा.
BCCI बचे हुए पैसों को खिलाड़ियों के वेलफेयर के लिए करेगा इस्तेमाल
अगर ऑक्शन में कोई फ्रेंचाइजी किसी विदेशी खिलाड़ी पर 20 करोड़ रुपये की बोली लगा देती है, तब भी उस खिलाड़ी को सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. बाकी बचे 2 करोड़ रुपये BCCI के पास जाएंगे, जिनका इस्तेमाल खिलाड़ियों के वेलफेयर के लिए किया जाएगा. हालांकि, जिस टीम ने 20 करोड़ की बोली लगाई होगी, उसके पर्स से पूरे 20 करोड़ रुपये ही कटेंगे.
बता दें कि, इस बार मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास सबसे ज्यादा पर्स है. टीम के पर्स में 64.30 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास 43.40 करोड़ रुपये हैं. ऐसे में ये दोनों टीमें ऑक्शन में बड़े नामों पर जमकर पैसा खर्च कर सकती हैं.