भारत में नहीं होगी IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी! नई रिपोर्ट में सामने आया जगह का नाम
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 को लेकर होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए एक और बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. इस बार भी भारत में इसका आयोजन नहीं किया जा रहा है. लगातार तीसरी बार आईपीएल ऑक्शन का आयोजन भारत के बाहर होगा. किस देश में इस बार होगा ऑक्शन आइए जानते हैं.
IPL 2026 Auction: आईपीएल के अगले सीजन के ऑक्शन को लेकर खबरों का बाजार लगातार गर्म है. फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच बदलाव को लेकर उथल-पुथल मची हुई है. इसी बीच खबरें सामने आ रही थीं कि इस बार होने वाला मिनी ऑक्शन भारत में ही हो सकता है लेकिन अब सामने आई ताजा जानकारी के अनुसार इस बार भी आईपीएल ऑक्शन भारत के बाहर ही होगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यूएई के अबू धाबी में दिसंबर के तीसरे हफ्ते में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है.
🚨 THE VENUE OF MINI AUCTION 🚨
– IPL 2026 mini Auction likely to be held in Abu Dhabi. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/iUEJ2HEYEX---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 10, 2025
किस दिन होगा मिनी ऑक्शन?
मिनी ऑक्शन से पहले रिटेंशन के लिए 15 नवंबर को आखिरी तारीख रखा गया है. 15 नवंबर तक हर फ्रेंचाइजी को लिस्ट सौंपनी होगी. इसके बाद मिनी ऑक्शन के लिए 15-16 दिसंबर की तारीखों की विंडो को तय किया जा रहा है. पिछले 2 बार से आईपीएल का ऑक्शन भारत के बाहर ही हुआ है. पिछले साल मेगा ऑक्शन का आयोजन जेद्दा शहर में हुआ था.
ट्रेड डील को लेकर मचा घमासान
आईपीएल 2026 में सीएसके और राजस्थान के बीच ट्रेड डील की खबरें लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. संजू सैमसन सीएसके में शामिल हो सकते हैं बस किस खिलाड़ी के साथ उनको ट्रेड किया जाएगा इसको लेकर गहरी बातचीत हो रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान भी किया जा सकता है. अगर ये डील सफल हो जाती है तो रवींद्र जडेजा अगले सीजन में राजस्थान के लिए खेलते नजर आ सकते हैं.