IPL 2026 के लिए इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी, जानें किस शहर में लगेगी बोली?
IPL 2026 Auction: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन की तारीख सामने आ गई है. एक बार फिर से भारत के बाहर खिलाड़ियों की बोली लगने जा रही है. मिनी ऑक्शन में भी कई बड़े खिलाड़ी नजर आने वाले हैं और उनके ऊपर फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगाती हुई नजर आएंगी.
IPL 2026 Auction: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले खिलाड़ियों की ट्रेडिंग शुरू हो गई है. नए सीजन से पहले फ्रेंचाइजी कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने का मन बना रही हैं. इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए ऑक्शन में बड़ी बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी बीच सामने आ रही जानकारी के अनुसार लगातार तीसरे साल एक बार फिर से आईपीएल ऑक्शन भारत के बाहर होने जा रहा है. इसके लिए किस देश को चुना गया है और किस तारीख को इसका आयोजन होगा.
The 2026 IPL auction will take place on December 16 in Abu Dhabi. This will be the third successive year when the IPL auction is being held overseas. Like all mini auctions, the 2026 edition, too, will be a day-long exercise pic.twitter.com/EWWrYYDFsk
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 13, 2025
कहां होगा आईपीएल का ऑक्शन?
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए इस बार अबू धाबी के शहर को चुना गया है. साल 2025 में ऑक्शन का आयोजन जेद्दाह में हुआ था तो वहीं साल 2024 में दुबई में खिलाड़ियों की बोली लगी थी. 16 दिसंबर इसके लिए तारीख फिक्स की गई है.
कितने दिन का होगा ऑक्शन?
इस बार आईपीएल में मिनी ऑक्शन होने जा रहा है, जो कि एक दिन का होता है. साल 2025 मेगा ऑक्शन हुआ था जो कि 2 दिन तक खिलाड़ियों की बोली लगी थी. जो भी खिलाड़ी टीमों से रिलीज होंगे और पिछली बार हुए मेगा ऑक्शन में नहीं बिक पाए थे वो एक बार फिर से अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे.
सभी फ्रेंचाइजी के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने के लिए 15 नवंबर तक का समय दिया गया है. दोपहर 3 बजे तक बीसीसीआई को फ्रेंचाइजी की तरफ से लिस्ट सौंपने का समय दिया गया है. इन खिलाड़ियों के आधार पर ही आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन का पूल तैयार होगा.