IPL 2026: PBKS, SRH और GT ने इन धाकड़ खिलाड़ियों को किया रिलीज, जानें किसके पर्स में बचे कितने करोड़
IPL 2026: आईपीएल के नए सीजन के ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है. गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की तरफ से कुछ चौंकाने वाले नाम सामने आए जिनकी इस बार टीम से छुट्टी हुई है. आइए आपको भी दिखाते हैं इन 3 टीमों की पूरी लिस्ट...
IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों की तरफ से रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची सामने आ चुकी है. इस बार फ्रेंचाइजी की तरफ से कई ऐसे बड़े चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं, जिनको रिलीज कर दिया गया है. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अब ये खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आ सकते हैं.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स, शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से भी रिलीज लिस्ट में कई बड़े हैरान करने वाले नाम सामने आए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि ये तीनों फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिलीज कर चुकी हैं और कितने करोड़ के पर्स के साथ मिनी ऑक्शन में उतरने वाले हैं.
पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
पंजाब किंग्स की तरफ से रिलीज लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिस जैसे खिलाड़ियों का नाम शुमार है. उनके अलावा आरोन हार्डी, कुलदीप सेन और प्रवीण दुबे को भी टीम से रिलीज किया गया है. मैक्सवेल को टीम ने पिछले साल 4.20 करोड़ में खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. इसी के साथ टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने जोस इंग्लिस को रिलीज करने का कारण भी साफ कर दिया है. उन्होंने बताया कि वो साल 2026 में होने वाले आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे. PBKS इस बार 11.5 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में उतर रही है.
𝐎𝐧𝐜𝐞 𝐚 𝐒𝐡𝐞𝐫, 𝐚𝐥𝐰𝐚𝐲𝐬 𝐚 𝐒𝐡𝐞𝐫! ❤️#PunjabKings #IPLRetention pic.twitter.com/7oLixtHpFc
---Advertisement---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 15, 2025
PBKS में रिटेन हुए खिलाड़ियों की लिस्ट
श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, प्रियांश आर्या, शशांक सिंह, पियाला अविनाश, हरनूर पन्नू, हरप्रीत बरार, मुशीर खान, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमातुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, अर्शदीप सिंह, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, जैवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन
कोएट्जे समेत 6 खिलाड़ियों की GT से हुई विदाई
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2025 का सीजन शानदार रहा था. टीम ने 14 में से 9 मैचों में जीत हासिल की थी और ग्रुप स्टेज में तीसरे पायदान पर रही थी. इसी के चलते टीम से नामी खिलाड़ियों की विदाई नहीं हुई है. फ्रेंचाइजी ने शेरफाने रदरफोर्ड (ट्रेड), महिपाल लोमरोर, करीम जनत, दासुन शनाका, गेराल्ड कोएट्जे और कुलवंत खेजरोलिया को रिलीज किया है. इस बार टीम पर्स में 12.9 करोड़ लेकर ऑक्शन में उतरेगी.
Aapda Gujarat na Retained Titans! 💙 pic.twitter.com/pzAyCORMW8
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 15, 2025
इन खिलाड़ियों को GT ने किया रिटेन
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोश बटलर, निशांत सिंधू, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, गुरनूर सिंह बरार, राशिद खान, मानव सुथार, साई किशोर, जयंत यादव
शमी और जम्पा समेत ये सितारे हुए SRH से रिलीज
काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इस बार कड़े फैसले लेते हुए कुछ बड़े नामों को रिलीज कर दिया है. टीम ने इस बार अभिनव मनोहर, अर्थव ताइडे, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी (ट्रेड), वियान मुल्डर, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर और एडम जम्पा को बाहर का रास्ता दिखाया है. इसी के साथ फ्रेंचाइजी मिनी ऑक्शन में 25.5 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी.
Thank you for giving your all in Orange 🧡 pic.twitter.com/AF7ILs5D2v
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 15, 2025
SRH में रिटेन हुए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, आर समरन, ईशान किशन, हेनरिच क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्राइडन कार्स, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी