IPL 2026: संजू सैमसन को लेकर RR-CSK के बीच क्यों नहीं बनेगी बात? R Ashwin ने बताई 2 बड़ी वजहें
IPL 2026: संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स में जाना मुश्किल है. आर अश्विन ऐसा मानते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और आरआर के बीच ट्रेड डील पर चल रही बातचीत के बीच आर अश्विन ने ये दावा क्यों किया है, आइए जानते हैं.

IPL 2026: आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले संजू सैमसन सुर्खियों में बने हुए हैं. दाएं हाथ के इस स्टार विकेटकीपर बैटर को लेकर चर्चा है कि वो अगले सीजन में किसी नई टीम के लिए खेल सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि संजू राजस्थान रॉयल्स (RR) छोड़ना चाहते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) उन्हें अपने पाले में लाने की इच्छुक है, राजस्थान रॉयल्स भी अब संजू को जाने देना चाहती है. इसलिए उसकी संजू को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड डील पर बात चल रही है. इस बीच आईपीएल 2025 में CSK के लिए खेलने वाले स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस डील को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनका का मानना है कि यह ट्रेड डील होना मुश्किल है. इसके पीछे उन्होंने 2 खास वजह बताई हैं.
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इस तरह की डील में राजस्थान को फायदा नहीं होगा. उन्होंने समझाया ‘अगर संजू को CSK में भेजा जाता है, तो RR को बदले में अच्छे खिलाड़ी मिलना मुश्किल होगा. मान लीजिए RR को रवि बिश्नोई जैसे स्पिनर चाहिए और वो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से बात करते हैं, तो LSG को भी संजू का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मैनेज करना होगा, जो मुश्किल है. मतलब ये कि संजू को आरआर ने पिछले सीजन 18 करोड़ दिए थे. यह बड़ी रकम है. अगर वो चेन्नई गए तो हर सीजन टीम उन्हें कम से कम 18 करोड़ तो देगी है. ये राशि बढ़ भी सकती है.
R Ashwin said, Sanju Samson coming to CSK is less chance .
— Prakash (@definitelynot05) August 13, 2025
– If Sanju goes fo auction, it’s a loss for RR
– CSK don’t believe in Trading players
– All Cash deal won’t work in trade
Link : https://t.co/9XdfPaXgUc pic.twitter.com/yeEfYHch4v
आर अश्विन ने दूसरी वजह पर जोर देते हुए कहा कि 5 बार की चैंपियन CSK वैसे भी ट्रेड में ज्यादा भरोसा नहीं करती. वो रवींद्र जडेजा या शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को नहीं छोड़ेंगे. ऐसे में संजू के CSK जाने की संभावना काफी कम है. अश्विन का ये बयान तब आया है जब क्रिकबज ने बताया था कि संजू के बदले आरआर ने चेन्नई सुपर किंग्स से ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे या फिर रवींद्र जडेजा में से कोई एक खिलाड़ी मांगा था. जिसे सीएसके फ्रेंचाइजी ने खारिज कर दिया है. इसलिए अब संजू को लेकर आरआर और चेन्नई के बीच शायद बात न बन पाए.
🚨 SAMSON'S REASON TO LEAVE RR. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 13, 2025
– There have been many differences between RR and Sanju Samson, but one of the reasons was management's decision to release Jos Buttler. (Cricbuzz). pic.twitter.com/mnkg1oqo0m
3 टीमों में रह चुके हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन आईपीएल के स्टार खिलाड़ी हैं. उनका IPL सफर 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से शुरू हुआ, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. फिर साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा और उन्होंने वहीं से उनके IPL करियर की शुरुआत की. इसके बाद वो 2016 और 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेले, फिर 2018 में RR में वापसी की और 2022 में टीम को फाइनल तक ले गए, हालांकि खिताब नहीं जीत सके. वो पिछले कुछ सीजन से इस टीम को लीड करते आ रहे हैं, लेकिन मैनेजमेंट के साथ चल रहे मतभेदों के चलते वो राजस्थान टीम को छोड़ना चाहते हैं.
कैसा है संजू सैमसन का आईपीएल रिकॉर्ड?
संजू सैमसन का आईपीएल रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. इस खिलाड़ी ने अब तक 177 मैच खेले. इस दौरान 139.04 के स्ट्राइक रेट से 4704 रन बनाए. उनके बैट से 3 शतक और 26 फिफ्टी निकलीं. हालांकि आईपीएल 2025 में वो 9 मैचों में 35.62 के औसत से 285 रन ही बना पाए थे. संजू एक तूफानी ओपनर हैं, जो पहली गेंद से चौके-छक्कों की बारिश करने के लिए पहचाने जाते हैं. इस वक्त वो टी20 टीम इंडिया का हिस्सा हैं और एशिया कप 2025 में उनका खेलना लगभग तय है. वो 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की प्लानिंग का हिस्सा भी हैं.
ये भी पढ़ें: कौन हैं तेंदुलकर परिवार की होने वाली बहू सानिया चंडोक? अरबपति शाही परिवार से है ताल्लुक
अर्जुन तेंदुलकर ने की नई पारी की शुरुआत, बला की खूबसूरत सानिया चंडोक ने किया ‘क्लीन बोल्ड’