‘राजस्थान रॉयल्स ने मुझे…’, CSK से अलग होने के बाद रवींद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान, नई टीम को लेकर कही ये बात
Ravindra Jadeja: आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने दिगग्ज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ट्रेड कर दिया है. जडेजा अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, CSK छोड़कर RR में शामिल होने के बाद जडेजा ने बड़ा बयान दिया है.
Ravindra Jadeja after Trade by CSK to RR: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले लीग इतिहास का सबसे बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. CSK ने जडेजा को संजू सैमसन के बदले में ट्रेड करने का फैसला किया है. IPL ने इस ट्रेड का आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है. वहीं, अब जडेजा ने CSK से अलग होने के बाद बड़ा बयान दिया है.
CSK छोड़ने के बाद क्या बोले जडेजा?
CSK छोड़कर राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद रवींद्र जडेजा का पहला रिएक्शन सामने आया है. जडेजा ने कहा, “राजस्थान रॉयल्स ने मुझे मेरा पहला मंच और जीत का पहला स्वाद दिया. वापस आना बहुत अच्छा लगता है. यह मेरे लिए सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि मेरा घर है. राजस्थान रॉयल्स ही वह जगह है जहां मैंने अपना पहला आईपीएल जीता था और मुझे उम्मीद है कि मौजूदा खिलाड़ियों के साथ मैं और भी जीत हासिल करूंगा.”
RR ने 14 करोड़ में जडेजा को किया शामिल
पिछले काफी दिनों से रवींद्र जडेजा के CSK से राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने की चर्चा चल रही थी. अब वो आधिकारिक रूप से RR फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं. पिछले सीजन तक उनकी फीस 18 करोड़ रुपये थी, लेकिन इस बार प्लेयर ट्रेड में राजस्थान फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं, CSK ने 18 करोड़ रुपये में संजू सैमसन को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
जडेजा ने RR के साथ की थी करियर की शुरुआत
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा ने अपने IPL करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ ही की थी और वो पहले सीजन की विजेता टीम का हिस्सा थे. इसके बाद 2012 में जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े और तब से अब तक 12 सीजन तक CSK के लिए खेले. जडेजा IPL के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और 250 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं. उनके नाम आईपीएल में 254 मैचों में कुल 3360 रन और 170 विकेट दर्ज हैं.