IPL 2026: CSK और RR की ट्रेड डील में आया नया ट्विस्ट, रवींद्र जडेजा ने राजस्थान के सामने रख दी ये बड़ी मांग
IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आगामी सीजन से पहले एक बड़े ट्रेड की खबरें जोर पकड़ रही हैं और जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है. इसी बीच रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें जडेजा ने राजस्थान के सामने एक नई शर्त रख दी है.
IPL 2026: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच ट्रेड डील को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच संजू सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा और सैम करन को लेकर ट्रेड करने की बात फाइनल हुई है और जल्द ही इसकी आधिकारिक पुष्टि भी हो जाएगी.
इन सब के बीच इस ट्रेड डील में एक और नया मोड़ आ गया है. अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने राजस्थान के मैनेजमेंट के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है. अगर फ्रेंचाइजी इस जडेजा की इस बात को मान लेती है तो टीम में कई बड़े बदलाव होते भी नजर आ सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं जडेजा की इस शर्त के बारे में…
Breaking News🚨 –
— CricUpdates (@Cricupdatess) November 10, 2025
Don't be surprised if Jadeja becomes the captain of Rajasthan Royals [ESPN] pic.twitter.com/m0ti0hRCqP
जडेजा बनना चाहते हैं RR के कप्तान
क्रिकेट नेक्स्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट के सामने अपनी इच्छा जाहिर की है. जिसके तहत अगर RR और CSK के बीच की डील फाइनल हो जाती है तो फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी करने के लिए उत्सुक हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जडेजा अपने करियर के अंतिम दौर में ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेलना चाहते हैं. साल 2007 में उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान के साथ ही की थी.
CSK के लिए भी कर चुके हैं कप्तानी
रवींद्र जडेजा को सीएसके की तरफ से साल 2022 में कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन चीजें टीम के हित में नहीं गई थी. ऐसे में मैनेजमेंट ने उनको बीच सीजन में ही कप्तानी से हटा दिया और धोनी को कमान सौंपी गई थी. उन्होंने टीम के लिए 8 मैचों में कप्तानी की थी.
फ्रेंचाइजी ऑफिशियल ने बताया कि, इस ट्रेड डील को लेकर तीनों खिलाड़ियों की तरफ की सहमति मिल गई है और प्रोसेस की शुरुआत शुरू हो चुकी है. तीनों के हस्ताक्षर मिल चुके हैं और इसको पूरा होने में कुछ दिनों का समय लगेगा.