---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2026 Retention List: 173 खिलाड़ी रिटेन, 77 स्लॉट खाली, जानें किस टीम के पास कितना पर्स?

IPL 2026 Retention: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन को होगा. इससे पहले सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. इस बार कुल 173 खिलाड़ी रिटेन हुए हैं, जबकि 77 स्लॉट खाली है. यहां जानिए कौन-कौन प्लेयर रिटेन हुए हैं और कौन सी टीम कितने पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी.

IPL 2026 Retention List
IPL 2026 Retention List

IPL 2026 Retention List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन के लिए खिलाड़ी रिटेंशन विंडो शनिवार (15 नवंबर) को बंद हो गई. डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई चुपर किंग्स समेत सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. अब सभी टीमें 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए तैयार हैं.

इस बार कई खिलाड़ियों को ट्रेड किया गया और कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जिनमें 49 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. आईपीएल 2026 के मिनी नीलामी में फ्रेंचाइजियों के पास कुल 237.55 रुपये करोड़ की पर्स उपलब्ध होगी, जिसके जरिए टीमें 77 स्लॉट भरेंगी, जिनमें से 31 विदेशी स्लॉट हैं. तो चलिए जानते हैं किस टीम ने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और किसके पास कितना पर्स है?

---Advertisement---

किस टीम ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 सीजन के लिए कुल 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 4 विदेशी प्लेयर्स शामिल है. रिटेन हुए खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष माथरे, डेवॉल्ड ब्रेविस, एम.एस. धोनी, उर्विल पटेल, संजू सैमसन (ट्रेड इन), शिवम दुबे, जैमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कम्बोज, गुर्जनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, कमलेश नागरकोटी के नाम शामिल हैं. इस बार सीएसके की टीम 43.4 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरने जा रही है.

मुंबई इंडियंस (MI)

आईपीएल 2026 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने कुल 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 7 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. इसमें कप्तान हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिन्ज, रेयान रिकेल्टन, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, विल जैक्स, कॉर्बिन बॉश, शार्दुल ठाकुर, राज बावा, शेरफेन रदरफोर्ड, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, दीपक चहर, अश्विनी कुमार, रघु शर्मा, अल्लाह गजनफर, मयंक मार्कंडे के नाम शामिल हैं. इस बार टीम 2.75 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी.

---Advertisement---

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

आईपीएल 2026 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कुल 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 6 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. आरसीबी ने कप्तान रजत पाटीदार, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसीक सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा को रिटेन किया है. टीम 16.4 करोड़ के पर्स के साथ मिनी ऑक्शन में उतरने वाली है.

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार कुल 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 3 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, करुण नायर, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, अजय मंडल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी. नटराजन, मुकेश कुमार, डी चमीरा और नीतीश राणा (ट्रेड इन). मिनी ऑक्शन में टीम 16.05 करोड़ पर्स के साथ उतरेगी.

गुजरात टाइटंस (GT)

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2026 सीजन के लिए कुल 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 4 विदेशी प्लेयर्स हैं. गुजरात ने शुभमन गिल, साई सुदर्शन, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोश बटलर, निशांत सिंधू, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, गुरनूर सिंह बरार, राशिद खान, मानव सुथार, साई किशोर को जयंत यादव को रिटेन किया है. इस बार टीम पर्स में 12.9 करोड़ लेकर ऑक्शन में उतरेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए कुल 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 2 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. केकेआर ने इस बार रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पोवेल, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक को रिटेन किया है. टीम इस बार 64.3 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी.

लखनऊ सुपर किंग्स (LSG)

लखनऊ सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 के लिए कुल 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 4 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. इसमें अब्दुल समद, आयुष बदोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रिज्के, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत, एम सिद्धार्थ, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मोहम्मद शमी (ट्रेड), मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह और अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेड) के नाम शामिल हैं. इस बार के मिनी ऑक्शन में टीम 22.95 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी.

पंजाब किंग्स (PBKS)

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2026 सीजन के लिए कुल 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 6 विदेशी प्लेयर्स हैं. पंजाब ने श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, प्रियांश आर्या, शशांक सिंह, पियाला अविनाश, हरनूर पन्नू, हरप्रीत बरार, मुशीर खान, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमातुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, अर्शदीप सिंह, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, जैवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन को रिटेन किया है. इस बार टीम 11.5 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी.

राजस्थान रॉयल्स (RR)

राजस्थान रॉयल्स ने आगामी सीजन के लिए कुल 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 7 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. रिटेन हुए खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, लुआन ड्री-प्रिटोरियस, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रवींद्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन (ट्रेड), डी फरेरा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह, क्वेन मफाका और नांद्रे बर्गर शामिल हैं. मिनी ऑक्शन में टीम 16.05 करोड़ रुपये पर्स लेकर उतरेगी.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

आईपीएल 2026 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 6 विदेशी प्लेयर्स हैं. हैदराबाद ने ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, आर समरन, ईशान किशन, हेनरिच क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्राइडन कार्स, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी को टीम में बरकरार रखा है. टीम इस बार मिनी ऑक्शन में 25.5 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी.

किस टीम के पास है कितना पर्स?

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास सबसे अधिक पर्स है, जबकि सबसे कम पर्स मुंबई इंडियंस (MI) के पास बचा है. KKR के पास 64.3 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा पर्स उपलब्ध और टीम को 13 स्लॉट भरने हैं, जिसमें 6 विदेशी प्लेयर्स हैं. CSK के पास 43.4 करोड़ रुपये का दूसरा सबसे बड़ा पर्स है और टीम को 9 स्लॉट भरने हैं, जिसमें 4 विदेशी है. वहीं, MI के पास केवल 2.75 करोड़ रुपये का पर्स है, जबकि SRH के पास 25.5 करोड़ का पर्स है और उसे 10 स्लॉट भरने हैं.

आईपीएल 2026 स्क्वॉड, स्लॉट और पर्स की जानकारी

फ्रेंचाइजीखिलाड़ीविदेशीखर्च (₹Cr)उपलब्ध पर्स (₹Cr)स्लॉटविदेशी स्लॉट
CSK16481.643.494
DC173103.221.885
GT204112.112.954
KKR12260.764.3136
LSG194102.0522.9564
MI207122.252.7551
PBKS216113.511.542
RCB176108.616.482
RR167108.9516.0591
SRH15699.525.5102

ये भी पढ़ें- IND vs SA: दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे कप्तान शुभमन गिल? क्या है BCCI का सबसे लेटेस्ट अपडेट?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.