IPL 2026: लियाम लिविंगस्टोन समेत इन 8 खिलाड़ियों की RCB से हुई छुट्टी, ऑक्शन में कितनी पर्स के साथ उतरेगी फ्रेंचाइजी?
IPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से इस बार 8 स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है. इसी के साथ टीम इस बार के ऑक्शन में कितने करोड़ के पर्स के साथ उतर रही है, यहां आपको बताते हैं. टीम के पास कितने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जगह बची है ये भी जानें...
IPL 2026: आईपीएल 2025 में 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद खिताबी सूखा खत्म करने वाली आरसीबी की तरफ से भी इस बार कई बड़े नामी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले आरसीबी ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार फ्रेंचाइजी की तरफ से 8 स्टार खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. इसी के साथ चलिए आपको बताते हैं कि फ्रेंचाइजी कितने करोड़ के पर्स के साथ मिनी ऑक्शन में उतरने जा रही है.
RCB’s Class of 2025 was a vibe, thanks to each one of you! ❤️
We’re grateful for the part you played in making 2025 our most memorable campaign ever! See you on the other side, gents. 🫡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/u3UwWn4bKm---Advertisement---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 15, 2025
इन खिलाड़ियों को RCB ने किया रिलीज
आरसीबी की टीम पिछले सीजन में जीत के बाद काफी संतुलित नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद भी टीम ने कुछ खिलाड़ियों को बाहर करने फैसला किया है. इस लिस्ट में स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सीफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और मोहित राठे का नाम शामिल है.
16.4 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी RCB
आरसीबी की टीम इस बार मिनी ऑक्शन काफी अहम होने वाला है. टीम 16.4 करोड़ के पर्स के साथ मिनी ऑक्शन में उतरने वाली है. खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद 8 स्लॉट खाली है, जिसमें से 2 विदेशी खिलाड़ी की जगह भी शामिल है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है.
RCB के रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की सूची
रजत पाटीदार, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसीक सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा को आरसीबी ने रिटेन किया है.