IPL 2026: ‘फ्रेंचाइजी को सब कुछ दिया…’, ट्रेड होने के बाद संजू सैमसन ने RR के लिए किया ये भावुक पोस्ट
IPL 2026: संजू सैमसन आईपीएल के नए सीजन से अब चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. दोनों फ्रेंचाइजी के बीच हुई ट्रेड डील में ये अहम फैसला हुआ है. ऐसे में संजू ने RR के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वो काफी भावुक नजर आ रहे हैं.
IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए होने वाले रिटेंशन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बड़ी ट्रेड डील पूरी हो गई है. रवींद्र जडेजा और सैम करन इस साल सीएसके का साथ छोड़ अब राजस्थान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे तो वहीं संजू सैमसन सीएसके में शामिल हो गए हैं. दोनों ही टीमों के लिए ये डील काफी अहम रही है. राजस्थान के साथ सफर खत्म होने के बाद संजू सैमसन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने सफर के लिए धन्यवाद किया. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram---Advertisement---
संजू का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
राजस्थान और चेन्नई के बीच ट्रेड डील पूरी होने के बाद संजू सैमसन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, “हम यहां बहुत ही कम समय के लिए हैं. मैंने इस फ्रेंचाइजी को अपना सब कुछ दिया, शानदार क्रिकेट का आनंद लिया, जिंदगी भर के लिए कुछ रिश्ते बनाए और फ्रेंचाइजी में हर किसी को अपने परिवार की तरह माना. अब तक ये समय आ चुका है तो मैं आगे बढ़ रहा हूं. हमेशा हर चीज के लिए आभारी रहूंगा.”
राजस्थान के साथ संजू का सफर
संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में राजस्थान के साथ ही की थी. लगातार 3 सीजन फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बाद वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने लेकिन महज 2 साल के बाद ही उनकी वापसी राजस्थान में फिर से हुई. साल 2018 और 2019 में संजू के शानदार प्रदर्शन और टीम की जरूरतों को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाने का फैसला किया. 5 सीजन उन्होंने टीम की कप्तानी की और उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा. कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है.