IPL 2026: संजू सैमसन के पीछे पड़ गई KKR, RR को दिया ये ऑफर, क्या बन पाएगी बात?
IPL 2026 Sanju Samson Trade Update: CSK के बाद अब शाहरुख खान और जूही चावला के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने संजू सैमसन को अपने साथ मिलाने की इच्छा जताई है. इसके लिए उसने 2 खिलाड़ियों के नाम ट्रेड डील के लिए तय किए हैं. आइए जानते हैं.

IPL 2026 Sanju Samson Trade Update: आईपीएल 2026 में संजू सैमसन किस टीम से खेलेंगे? यह सवाल लगातार बना हुआ है. संजू को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बात नहीं बनी तो अब नई टीम इस ट्रेड डील में कूद पड़ी है. ये कोई और नहीं बल्कि तीन बार की चैंपियन केकेआर है, जिसने संजू सैमसन को अपने पाले में लाने का पूरा मन बना लिया है. उनसे राजस्थान रॉयल्स को 2 खिलाड़ियों के नाम दिए हैं, संजू के बदले वो इनमें से कोई एक खिलाड़ी ले सकती है.
दरअसल, संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स से अलग होना चाहते हैं. वो पिछले 5 सालों से टीम की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अब वो इस फ्रेंचाइजी के साथ अपने रास्ते अलग करना चाहते हैं. इसलिए उनकी ट्रेड डील की खबरें तेज हैं. पहले CSK ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन RR के साथ उसकी बात नहीं बनी, क्योंकि राजस्थान संजू के बदले शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ या फिर रवींद्र जडेजा को चाहती थी, वहीं सीएसके इनमें से किसी को भी छोड़ने को तैयार नहीं हुई.
KKR ने दिया ये ऑफर
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ डील की खबरों के बीच अब 3 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने संजू सैमसन के बदले राजस्थान को अपने 2 खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया है. ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टॉप ऑर्डर के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और फिनिशर रमनदीप सिंह हैं. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
संजू सैमसन क्यों राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं?
ये बड़ा सवाल है, क्योंकि संजू लंबे समय से टीम के साथ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले सीजन कुछ मैचों में संजू बाहर थे, उन्हें चोट लगी थी. ऐसे में रियान पराग ने कप्तानी की. उस वक्त संजू और टीम मैनेजमेंट के बीच मतभेद की खबरें आई थीं. जुलाई के महीने में ट्रेडिंग विंडो के खुलते ही इन अफवाहों पर मुहर लग गई. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया है कि संजू ने राजस्थान रॉयल्स को अपने इरादे बता दिए हैं. उन्होंने किसी दूसरी टीम से ट्रेड करने या ऑक्शन के लिए रिलीज करने की रिक्वेस्ट भी की.
RR and KKR are close to finalizing a trade for Sanju Samson.
— KKR Karavan (@KkrKaravan) August 15, 2025
RR has given the names of the players they want in exchange, and an agreement could be sealed in the next few days. Sunil Narine and Varun Chakravarthy are not part of the discussions.
— The Telegraph pic.twitter.com/0t6Y1KlQOk
संजू की नाराजगी की एक वजह ये भी
संजू की नाराजगी की एक वजह ये भी रही कि टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले जोस बटलर की रिलीज कर दिया था. बटलर इस टीम की जान थे, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. संजू इस फैसले से दुखी थे कि बटलर को क्यों जाने दिया. बटलर आखिरी सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेले और 500 से ज्यादा रन बनाए थे.
KKR से किस कंडीशन में बन पाएगी बात?
KKR के साथ संजू सैमसन की ट्रेड डील संभव होना मुश्किल है. क्योंकि राजस्थान रॉयल्स उन्हें 18 करोड़ देता है, जबकि केकेआर ने जो 2 नाम बताए हैं उनमें अंगकृष को 3 करोड़ जबकि रमनदीप को 4 करोड़ मिलते हैं. मतलब संजू की कीमत कहीं ज्यादा है. अगर ये ट्रेड होता है तो फिर केकेआर को अतिरिक्त 14-15 करोड़ रुपये राजस्थान को देने पड़ेंगे. इसकी संभावना कम दिख रही है. 18 करोड़ के चक्कर में ही CSK के साथ आरआर की बात नहीं बनी, क्योंकि इतनी बड़ी रकम में किसी भी टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मिलेंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी आसानी से नहीं जाने देना चाहेंगी. अगर केकेआर अंगकृष और रमनदीप में से कोई एक खिलाड़ी दे दे और फिर 15-16 करोड़ रुपए भी दे तभी ये डील हो पाएगी.
केकेआर क्यों संजू को चाहती है?
केकेआर में संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी की जरूरत है. क्योंकि आखिरी सीजन केकेआर का खराब गया था. उसने पिछले सीजन खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को जाने दिया था, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. पिछले सीजन अजिंक्य रहाणे कप्तान थे, जिनके नेतृत्व में टीम प्लेऑफ में भी नहीं जा सकी. ऐसे में संजू बतौर कप्तान और विकेटकीपर के तौर पर 2 जगह पूरी करते हैं. संजू ओपनिंग में भी तूफानी शुरुआत दिलाते हैं. मतलब एक संजू में केकेआर को 3 रोल दिख रहे हैं. इसलिए अगर संजू केकेआर से जुड़ते हैं तो यह टीम को मजबूती देगा.
ये भी पढ़ें: Who is Saliya Saman: आखिर कौन हैं सालिया समन, जिन पर ICC ने लगाया 5 साल का बैन, किस देश से है ताल्लुक?