IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स को छोड़ना चाहते हैं संजू सैमसन, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Sanju Samson: आईपीएल में 11 साल तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके संजू सैमसन अब अपनी टीम को छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने राजस्थान फ्रेंचाइजी से उन्हें ट्रेड करने या रिलीज करने का अनुरोध किया है.

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले संजू ने राजस्थान टीम को छोड़ने की इच्छा जताई है. रिपोर्ट के मुताबिक, संजू ने RR फ्रेंचाइजी को बता दिया है कि वो राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं और उन्होंने रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि टीम या तो उन्हें ट्रेड कर दे या फिर रिलीज कर दे. हालांकि, संजू के लिए टीम छोड़ना इतना आसान नहीं होगा.
राजस्थान रॉयल्स में नहीं रहना चाहते संजू सैमसन
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट से औपचारिक रूप से ट्रेड करने या रिलीज करने का अनुरोध किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि, संजू के परिवार के सदस्यों ने खुले तौर पर कहा है कि वे अब RR फ्रेंचाइजी के साथ नहीं रहना चाहते हैं.
इसके अलावा, संजू के कुछ करीबी IPL और इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने भी संकेत दिए हैं कि फ्रेंचाइजी के साथ उनके रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे. इससे एक बात तय हो गई है कि कप्तान सैमसन और राजस्थान फ्रेंचाइजी के बीच मतभेद हो गए हैं. संजू साल 2015 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं और अब 11 साल बाद टीम को छोड़ने का मन बना चुके हैं.
🚨 CRICBUZZ REPORTS 🚨
Sanju Samson has formally asked Rajasthan Royals to trade or release him.
The IPL franchise has explored options, including with CSK, who’ve shown interest.
But RR aren’t keen on an all-cash one-way deal.
For now, the standoff continues. pic.twitter.com/z8alNVE9yT---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) August 7, 2025
क्या सैमसन अकेले ले सकते हैं फैसला?
हालांकि, संजू सैमसन ट्रेड या रिलीज होने का फैसला अकेले नहीं ले सकते हैं. आईपीएल के नियमों के मुताबिक, कोई खिलाड़ी ऑक्शन में खरीदे जाने या रिटेन किए जाने के बाद 3 साल तक फ्रैंचाइजी के साथ अनुबंधित हो जाता है. इसलिए सैमसन को रिलीज करने या किसी अन्य टीम के साथ ट्रेड करने का फैसला सिर्फ और राजस्थान फ्रेंचाइजी ही कर सकती है. मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, सैमसन 2027 सीजन तक राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.
CSK के साथ जुड़ सकते हैं सैमसन
आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद से ही संजू सैमसन को ट्रेड किए जाने की खबरें तेज हो गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई फ्रेंचाइजियों ने सैमसन को अपने साथ जोड़ने में रुचि दिखाई है, इसमें एक नाम चेन्नई सुपर किंग्स का भी है. सीएसके सैमसन को एमएस धोनी के फ्यूचर रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
हालांकि, इसपर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें कि, सैमसन 18 करोड़ रुपये के खिलाड़ी हैं. ऐसे में राजस्थान फ्रेंचाइजी के लिए ऑल कैश वन वे ट्रेड संभव नहीं है. उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 177 मैचों में 30.95 की औसत के साथ 4704 रन बनाए हैं. उनके नाम आईपीएल में तीन शतक और 26 अर्धशतक हैं.