IPL 2026: आईपीएल 2024 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली सनराइजर्स की टीम आईपीएल 2025 में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. टीम ने खेलने का अंदाज वहीं रखा लेकिन इस बार तूफानी बल्लेबाजी काम नहीं आ सकी. ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी के पास शानदार मौका है कि जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
आईपीएल के अगले सीजन के लिए 15 नवंबर रिटेंशन लिस्ट सौंपने की आखिरी तारीख तय की गई है. इसी के साथ इस बार होने वाला मिनी ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच होगा.
सनराइजर्स की टीम विदेशी खिलाड़ियों में सो वियान मुल्डर और कामिंदु मेंडिस को रिलीज कर सकते हैं. इन दोनों ने ही पिछले सीजन टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को रिलीज करने की खबरें भी सामने आ रही है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…