IPL 2026: रवींद्र जडेजा क्यों हुए ट्रेड? CSK के CEO ने बताई सैमसन को टीम में शामिल करने की असली वजह
Ravindra Jadeja-Sanju Samson: आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा फैसला करते हुए दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सैम करन को ट्रेड कर संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं, अब CSK के CEO कासी विश्वनाथन ने जडेजा को ट्रेड करने के पीछे की वजह बताई है.
IPL 2026, CSK CEO on Ravindra Jadeja Trade: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2023 के फाइनल में जीत दिलाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे. आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले CSK ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) से संजू सैमसन को ट्रेड कर लिया है. संजू के बदले में CSK ने जडेजा और सैम करन को ट्रेड किया.
यानी CSK के थलापित अब आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. जडेजा ने 12 सालों तक CSK की बड़ी जीतों में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में फ्रेंचाइजी के लिए यह फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं रहा होगा. वहीं, अब CSK के CEO कासी विश्वनाथन ने जडेजा को ट्रेड करने के पीछे की वजह बताई है.
CSK ने जडेजा को क्यों किया ट्रेड?
रवींद्र जडेजा के टीम से अलग होने पर चेन्नई सुपर किंग्स के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर कासी विश्वनाथन ने बड़ा बयान दिया है. CSK के द्वारा एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियों में कासी विश्वनाथन ने कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन के लिए ट्रेड किया है. एक फ्रेंचाइजी के रूप में, आप जानते हैं कि हमने सालों से ट्रेडिंग का रास्ता नहीं अपनाया है, सिवाय एक साल के जब हमने रॉबिन उथप्पा को लिया था.”
उन्होंने आगे कहा, “टीम मैनेजमेंट को एक टॉप आर्डर के भारतीय बल्लेबाज की जरूरत महसूस हुई. नीलामी में कई भारतीय बल्लेबाज उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में हमने सोचा कि भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज को पाने का सबसे अच्छा तरीका ट्रेड विंडो के माध्यम से है.”
‘हमें कठिन फैसला लेना पड़ा’
कासी विश्वनाथन ने कहा कि “किसी भी टीम के लिए बदलाव कभी आसान नहीं होता. हमें यह कठिन फैसला लेना पड़ा. जडेजा और करन जैसे खिलाड़ियों को ट्रेड करना टीम के इतिहास के सबसे कठिन फैसलों में से एक रहा.” उन्होंने आगे बताया कि यह फैसला खिलाड़ियों के साथ आपसी सहमति के बाद लिया गया है.
उन्होंने कहा, “यह फैसला जडेजा और करन दोनों की आपसी सहमति से लिया गया है. हम जडेजा के बेहतरीन योगदान और उनकी छोड़ी हुई पहचान के लिए बहुत आभारी हैं. जब मैंने जडेजा से बात की तो उन्होंने भी साफ कहा कि अगर मौका है तो वे थोड़ा ब्रेक लेना चाहेंगे, क्योंकि उनका व्हाइट बॉल करियर भी आखिर के दौर में है. हम जडेजा और करन दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”
CSK के लिए जडेजा का प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स के साथ ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. जडेजा साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े और CSK के अहम खिलाड़ी रहे. वे 2018, 2021 और 2023 में CSK की खिताबी जीत का हिस्सा रहे. उन्होंने चेन्नई के लिए खेले 200 मैचों कुल 152 विकेट चटकाए और 2354 रन बनाए. वहीं, सैम करन भी 2021 की चैंपियन टीम का हिस्सा थे और तीन सीजन में CSK के लिए 28 मैच खेले.