IPL 2025, Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूरत में टीम के प्रशिक्षण शिविर से खिलाड़ी जुड़ने लगे हैं. 18वें (IPL-18) सीजन के लिए अनुज रावत, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, कुमार कुशाग्र, अरशद खान और महिपाल लोमरोर जैसे खिलाड़ी कोच और सहयोगी स्टाफ के साथ प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो गए हैं.
गुजरात टाइटंस के प्रशिक्षण शिविर से जुड़ने के बाद पहले खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा काफी देर तक गेंदबाजी का अभ्यास किया. अन्य खिलाड़ियों ने काफी देर तक गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया.

GT की 25 सदस्यीय मजबूत टीम
अपने दूसरे ही सीजन में विजेता बनी गुजरात टाइटंस ने सऊदी अरब के जेद्दा में हुई आईपीएल की मेगा निलामी में 25 सदस्यीय मजबूत टीम बनाई थी. इस टीम में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा से लेकर इंग्लैंड के जोस बटलर और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं. वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्टार ऑलराउंडर भी इस टीम में शामिल हैं. फ्रेंचाइजी ने मेगा निलामी में कुल 119.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
गुजरात टाइटंस के रिटेन किए गए खिलाड़ी
1. शुभमन गिल
2. राशिद खान
3. साई सुदर्शन
4. राहुल तेवतिया
5. शाहरुख खान
आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की पूरी टीम
शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, राशिद खान, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, मोहम्मद सिराज, जोस बटलर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, गेराल्ड कोएत्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, आर साई किशोर, गुरनूर सिंह बरार, इशांत शर्मा, मोहम्मद अरसद खान, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, मानव सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, करीम जनत, ग्लेन फिलिप्स, कुलवंत खेजूरलिया.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंजाब की कमान संभालेंगे श्रेयस अय्यर, इन 5 टीमों के सामने कप्तान चुनने की चुनौती