---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘IPL और PSL को यहीं खत्म कर देना चाहिए’, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल जॉनसन ने सुरक्षा कारणों से IPL और PSL को तुरंत बंद करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की जान सबसे पहले है, खेल बाद में.

Mitchell Johnson

भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) 2025 एक सप्ताह के ब्रेक के बाद 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है, लेकिन इस बीच विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए IPL और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) जैसे टूर्नामेंट को अब यहीं समाप्त कर देना चाहिए.

आईपीएल एक सप्ताह के लिए हुआ था सस्पेंड

गौरतलब है कि 8 मई को जब भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण IPL को बीच में रोकना पड़ा, तब से ही खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजियों के बीच अनिश्चितता बनी हुई है. जॉनसन ने अपने कॉलम में लिखा, ‘क्रिकेट भले ही अब करोड़ों का खेल बन गया हो, लेकिन यह अब भी सिर्फ एक खेल है. खिलाड़ियों की जान उससे कहीं ज्यादा कीमती है.’

---Advertisement---

किसी खिलाड़ी को खेलने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए

उन्होंने आगे कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद जो हालात बने हैं, उनमें सुरक्षा की पूरी गारंटी नहीं दी जा सकती. ऐसे में किसी खिलाड़ी को खेलने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से वापस नहीं लौटना चाहता, तो उसे उसकी मर्जी से फैसला लेने देना चाहिए.’

---Advertisement---

सुरक्षित स्थान पर हो टूर्नामेंट

जॉनसन ने यह भी सुझाव दिया कि यदि IPL और PSL को आगे जारी रखना है तो आयोजकों को टूर्नामेंट को किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों की भलाई को प्राथमिकता दी जानी चाहिए न कि सिर्फ आर्थिक फायदे को. उनके इस बयान से साफ है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है.

ये भी पढ़ें:- संन्यास से पहले विराट कोहली की रवि शास्त्री से क्या हुई बात? पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.