---Advertisement---

क्रिकेट

IPL के फॉर्मेट में हो सकता है बड़ा बदलाव, चेयरमैन अरुण धूमल ने दिया हिंट 

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई फैंस की उम्मीदें भी तोड़ दी है. आईपीएल में ये बदलाव हालांकि साल 2028 से ही लागू होंगे. फिलहाल आईपीएल 2027 तक मौजूदा फॉर्मेट ही रहने वाला है.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 को शुरू हुए अब 5 हफ्ते भी ज्यादा का समय हो गया है. लीग में अब बेहद रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस बीच आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई फैंस की उम्मीदें भी तोड़ दी है. आईपीएल में ये बदलाव हालांकि साल 2028 से ही लागू होंगे. फिलहाल आईपीएल 2027 तक मौजूदा फॉर्मेट ही रहने वाला है.  

आईपीएल के फॉर्मेट में हो सकता है बदलाव 

बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 में टीमों की संख्या को 8 से 10 कर दिया था. जिसके बाद से कुछ फैंस को उम्मीद थी की बोर्ड आईपीएल 2028 तक टीमों की संख्या और ज्यादा बढ़ाकर 12 भी कर सकती है. ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने इस संभावना से इंकार कर दिया है. हालांकि उनका मानना है कि आईपीएल 2028 तक बीसीसीआई मैचों की संख्या को 94 कर सकता है. जिससे सभी 10 टीमें 18-18 मैच खेलती हुए नजर आएंगी. इससे सभी टीमों को घरेलू मैदान पर 9 मैच खेलने का मौका मिलेगा. हालांकि उसके बाद भी टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने का दबाव बीसीसीआई के ऊपर बढ़ेगा. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025, महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर है RCB, ये काम करते ही रच देगी इतिहास

---Advertisement---

अरुण धूमल कर रहे हैं तैयारी 

मैचों की संख्या बढ़ाए जाने के सवाल पर बात करते हुए अरुण धूमल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘निश्चित रूप से, यह एक अवसर हो सकता है. हम आईसीसी में चर्चा कर रहे हैं, हम बीसीसीआई में भी इस पर चर्चा कर रहे हैं. सीरीज और आईसीसी इवेंट, फ्रेंचाइजी क्रिकेट और टी20 क्रिकेट के संबंध में फैंस की रुचि किस तरह बदल रही है, इसे देखते हुए हमें इस बारे में अधिक गंभीरता से बात करनी होगी और देखना होगा कि हम खेल के स्टेकहोल्डर के लिए अधिकतम वैल्यू कैसे बना सकते हैं. आदर्श रूप में, हम एक बड़ी विंडो चाहते हैं, या शायद किसी समय 74 से 84 या 94 मैच तक जाना चाहते हैं…ताकि हर टीम को हर टीम के खिलाफ घरेलू और बाहरी मैदान पर खेलने का मौका मिले, इसके लिए आपको 94 मैचों की जरूरत है.’

ये भी पढ़ें: DC से जीतकर भी ‘बदनाम’ हो गए विराट कोहली, IPL में अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Kuldeep slaps Rinku Singh
क्रिकेट

IPL 2025: दिल्ली की हार के बाद कुलदीप यादव ने जड़ दिए रिंकू सिंह को चांटे, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

IPL 2025: केकेआर और दिल्ली के बीच मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख हर कोई हैरान नजर आया. कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को बीच मैदान पर ही तमाचा जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल. यहां देखें

View All Shorts