---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 closing Ceremony: BCCI ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का दिखाया अद्भुत नजारा, ‘सेना’ को ऐसे किया सलाम

IPL 2025 closing Ceremony: आईपीएल 2025 में आज सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल होना है. इस खिताबी जंग का मंच तैयार है. इससे पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर शानदार क्लोजिंग सेरेमनी हुई है. आइए जानते हैं इस सेरेमनी में क्या कुछ खास रहा….

IPL 2025 closing Ceremony
IPL 2025 closing Ceremony

IPL 2025 closing Ceremony: आईपीएल 2025 में आज बड़ा दिन है. कुछ ही देर में आईपीएल 2025 का फाइनल होना है. जिसमें पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीमें आमने-सामने हैं. इससे पहले बीसीसीआई की तरफ से क्लोजिंग सेरेमनी रखी गई है, जो ऑपरेशन सिंदूर को डेडिकेट थी. इस दौरान सेना को स्पेशल अंदाज में सलाम किया गया. बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन अपने बेट सिद्धार्थ और शिवम महादेवन के साथ देशभक्ति गानों पर परफॉर्म किया.

क्लोजिंग सेरेमनी में अपनी आवाज का जलवा दिखाते हुए शंकर महादेवन के परिवार ने ‘मैं रहूं ना रहूं, भारत रहना चाहिए…’ गाया. उन्होंने ऐ वतन आबाद रहे तू…, कंधो से मिलते हैं कंधे, कदमों से कदम मिलते हैं जैसे गाने गए. इसके बाद मा तुझे सलाम भी गाया.

इससे पहले कलाकारों ने बी प्राक के गाने तेरी मिट्‌टी पर डांस किया . कुल मिलाकर ये क्लोजिंग सेरेमनी शानदार रही है, जिसमें भारतीय सेना और इंडियन एयरफोर्स की ताकत दिखाई गई है. देश के लिए सेना के जज्बे को सम्मान के साथ सलाम दिया गया.

क्लोजिंग सेरेमनी में एयर-शो किया गया. इस दौरान एयरफोर्स ने तिरंगा फॉर्मेशन बनाया. इसी दौरान बड़ी स्क्रीन पर सेना के पराक्रम का वीडियो भी दिखाया गया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: फाइनल मुकाबले से पहले होगी ‘ट्रिब्यूट सेरेमनी’, जानें कौन-कौन करेगा परफॉर्मेंस

ENG vs WI 3rd ODI: इधर होना था टॉस, उधर ट्रैफिक में फंस गई ये टीम, इंतजार करने में जुटे अंपायर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG
क्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आपस में भिड़ेंगी 2 भारतीय टीमें, बोर्ड ने क्यों लिया ये फैसला?

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर आज टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. ये मैच सभी खिलाड़ियों के लिए अहम है क्योंकि इसके बाद 20 जून से सीधे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. इस मैच में टीम के कप्तान शुभमन गिल पर सबकी पैनी नजरें होंगी.

View All Shorts