IPL Final PBKS vs RCB: जिस पल का इंतजार था वो घड़ी आ चुकी है. अब से कुछ घंटों के बाद आईपीएल 2025 का फाइनल शुरू होगा. इस खिताबी भिड़ंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. इस ऐतिहासिक मुकाबले से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने सोशल मीडिया पर RCB का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है.
अंबाती रायुडू ने अपने ट्वीट में लिखा ‘हमेशा से ही दक्षिण के तीन महान शहरों (चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु) के बीच शानदार क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता रही है. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि बेंगलुरु इस सीजन में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीते, जिसे वे पूरी तरह से डिजर्व करते हैं, जाओ RCB, इसे घर लेकर आओ.’
There has always been an amazing cricketing rivalry between the 3 great southern cities.. I think it’s time for the great city of Bangalore to win their first ever Ipl trophy tonight which they truly deserve to this season.. Go RCB.. bring it home..
— ATR (@RayuduAmbati) June 3, 2025
रायुडू का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे आरसीबी के लिए बड़ा सपोर्ट मान रहे हैं. अंबाती रायडू का क्रिकेट करियर दक्षिण भारत की टीमों के साथ काफी जुड़ा हुआ है. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) जैसी बड़े फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं. CSK के लिए खेलते हुए रायडू ने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. हालांकि, इस बार वह आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं.
RCB का अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार फॉर्म दिखाया है. कप्तान रजत पाटीदार विराट कोहली, फिल साल्ट, जोश हेजलवुड जैसे स्टार गजब के फॉर्म में दिखे. क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर आरसीबी ने फाइनल में जगह बनाई थी. अब टीम पहली बार ट्रॉफी जीतने की दहलीज पर है. इस टीम ने लीग स्टेज के 14 में से 9 मैच जीते और नंबर 2 पर रहते हुए प्लेऑफ में एंट्री मारी थी.
फैंस ने भी दिया रायडू के बयान पर प्रतिक्रिया
रायुडू के ट्वीट के बाद आरसीबी फैंस ने इसे सोशल मीडिया पर बड़े उत्साह के साथ शेयर किया. कई फैंस ने रायडू के इस समर्थन को ‘स्पोर्ट्समैनशिप’ का बेहतरीन उदाहरण बताया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पंजाब और आरसीबी दोनों के पास एक भी ट्रॉफी नहीं है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम आज बाजी मारती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Final से पहले RCB को मिली बड़ी खुशखबरी, तबाही मचाने लौट आया ये धुरंधर
IPL 2025 Final: कौन जीतेगा खिताब? गावस्कर से लेकर क्लार्क तक, 6 दिग्गजों ने लिया इस टीम का नाम