---Advertisement---

 
क्रिकेट

खिताब जिताने वाले दिग्गज की KKR से हुई विदाई, अचानक छोड़ा टीम का साथ

कोलकाता नाइट राइडर्स को साल 2024 में खिताब जिताने वाले दिग्गज की टीम से छुट्टी हो गई है. अगले सीजन से पहले मैनेजमेंट ने ये बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. बीते साल टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था.

Chandrakant Pandit
Chandrakant Pandit

Chandrakant Pandit KKR: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. आईपीएल के पिछले सीजन में टीम 8वें पायदान पर रही थी और खराब रणनीतियों के कारण टीम की ये दुर्दशा हुई थी. टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में लीग स्टेज में खेले 14 मैचों में से केवल 5 मैचों में ही जीत हासिल की थी. इस प्रदर्शन के बाद टीम में बदलाव होने तय थे. ऐसे में अब अगले सीजन को लेकर फ्रेंचाइजी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. टीम को साल 2024 में चैंपियन बनाने वाले एक दिग्गज को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

कोच चंद्रकांत पंडित की हुई छुट्टी

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने साल 2024 में खिताब अपने नाम किया था. बहुत कम लोग ये जानते हैं कि फ्रेंचाइजी की इस सफलता के पीछे कोच चंद्रकांत पंडित का भी बड़ा हाथ था लेकिन साल 2025 में उनसे टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ मेगा ऑक्शन में भी कई बड़ी चूक हुई जिसके चलते ही टीम की दुर्गति होती देखी गई. साल 2023 में उनको टीम की तरफ से इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

सोशल मीडिया के जरिए दी गई जानकारी

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी साझा की गई है. इस पोस्ट में लिखा गया, “शुक्रिया चंदू सर. मिस्टर चंद्रकांत पंडित ने नई संभावनाओं की तलाश का फैसला किया है और अब वो केकेआर के हेड कोच के पद पर नहीं रहेंगे. हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी रहेंगे. साल 2024 में उनकी लीडरशिप में टीम ने आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया था. इसके साथ ही उन्होंने एक मजबूत स्क्वाड की नींव रखी थी. उनकी लीडरशिप ने टीम पर एक खास असर छोड़ा है. भविष्य के लिए उनको ढेरों शुभकामनाएं.”

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- ‘मैं यहां किसी को खुश करने नहीं आया … ‘, ओवल मैदान पर भारतीय कोच से नोकझोंक पर ईसीबी क्यूरेटर की दो-टूक, गौतम गंभीर पर की ये टिप्पणी!

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.