IPL 2025: सरफराज खान के लिए पिछला दो-तीन महीना अच्छा नहीं बीता. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा निलामी में वो अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अब सरफराज खान आईपीएल में खेलते हुए दिख सकते हैं. पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिश चोटिल हो गए हैं. वो आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे. ऐसे में सरफराज खान उनकी जगह ले सकते हैं.
नए नियम के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो फ्रेंचाईजी इसकी जानकारी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को देंगे. उसके बाद काउंसिल से जवाब मिलने के बाद आप किसी प्लेयर को शामिल कर सकते हैं. ऐसे में सरफराज खान विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं. ऐसे में जो काम इंग्लिश करने वाले थे, वो काम सरफराज भी कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो सरफराज खान पंजाब की ओर से खेलते हुए दिख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: 99 रन बनाकर दूसरे छोर पर खड़ा रहा ओपनर, एक-एक करके पूरी टीम हो गई All out
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 2nd T20I: दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में हुए बदलाव, इन दो खूंखार खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह