---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL: क्या सचमुच SRH छोड़ने जा रहे नितीश रेड्डी, क्रिकेटर ने खुद दिया जवाब 

IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने टीम छोड़ने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट साझा किया है. उन्होंने इसमें क्या कुछ कहा है आइए आपको भी बताते हैं.

Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy

IPL: टीम इंडिया के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को लेकर खबरें सामने आ रही थीं कि वो सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़ सकते हैं. उन्होंने साल 2023 में फ्रेंचाइजी के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में भी जगह बनाई. हैदराबाद को छोड़ने को लेकर उन्होंने अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट साझा किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने इसे लेकर क्या कहा है. 

क्या SRH छोड़ देंगे नितीश रेड्डी?

नितीश कुमार रेड्डी ने सनराइजर्स को छोड़ने वाली सभी अफवाहों को गलत बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “वैसे तो मैं शोर से दूर रहने में ही विश्वास रखता हूं, लेकिन कुछ चीजों में क्लियरिटी जरूरी होती है. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मेरा कनेक्शन विश्वास, सम्मान और सालों के पैशन से जुड़ा है. मैं हमेशा अपनी टीम के साथ खड़ा रहूंगा.”

---Advertisement---

SRH ने ही दिलाई थी नितीश को पहचान

साल 2024 में जब नितीश कुमार रेड्डी आईपीएल में सनराइजर्स की टीम से खेलने के लिए उतरे थे तो कोई भी उनको नहीं पहचानता था. इस सीजन में टीम ने उनके ऊपर विश्वास दिखाया और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई. 13 मैचों में उन्होंने 142 के स्ट्राइक रेट से 303 रन ठोक डाले और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

---Advertisement---

हालांकि इस आईपीएल सीजन में वो अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. वो 13 मैचों में केवल 182 रन ही बना पाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 120 से भी कम का रहा था.

इंग्लैंड दौरे पर हुए इंजर्ड

नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड में अपनी जगह बनाई. इस सीरीज में वो कुछ खास नहीं कर पाए. खेले 2 मैचों में न तो वो बल्ले से कुछ कमाल कर पाए और न ही गेंदबाजी में धार नजर आई. इसके बाद वो इंजर्ड हो गए और फिलहाल पूरी सीरीज से बाहर हैं.

ये भी पढ़िए-  गेंद हो या बल्ला, इंग्लैंड में बोलती है रवींद्र जडेजा की ‘तूती’, ऐसा करने वाले एशिया के अकेले ऑलराउंडर

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.