---Advertisement---

क्रिकेट

IPL Orange Cap Winners: आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले 15 दिग्गज कौन? इस बार किसे मिला ये अवॉर्ड?

IPL Orange Cap Winners: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18 साल के इतिहास में हर सीजन ने क्रिकेट फैंस को दिलचस्प मुकाबले, नए हीरो और यादगार पल दिए हैं. आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस लीग में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है. ऑरेंज कैप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाती है.

IPL Orange Cap Winners List
IPL Orange Cap Winners List

IPL Orange Cap Winners: आईपीएल 2025 का चैंपियन मिल गया है. 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात देकर ट्रॉफी जीती है. आईपीएल के इतिहास में उनकी ये पहली ट्रॉफी है. विराट कोहली जीत के बाद इमोशनल हो गए. उन्होंने इस सीजन बल्ले से कमाल किया और आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 657 रन बनाए. हालांकि वो ऑरेंज कैप जीतने से चूक गए. इस बार ये अवॉर्ड गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन के खाते में गया है, जिन्होंने जीटी के लिए बल्ले से सीजन में सबसे ज्यादा 759 रन बनाए हैं.

2008 से लेकर 2025 तक के इस सफर में आईपीएल ने हमें ऐसे बल्लेबाज दिए, जिन्होंने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम भी अमर कर दिया. साल 2008 में ऑरेंज कैप ऑस्ट्रेलिया की स्टार बैटर शॉन मार्श ने जीती थी, जिन्होंने 616 रन बनाए थे. अब पूरे 17 साल बाद यानी आईपीएल 2025 में साई ने यह कमाल कर दिखाया. साई ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया और ये बता दिया है कि वो टीम इंडिया के फ्यूचर भी हैं.

---Advertisement---

IPL में ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट (2008 से 2025)

2008 – शॉन मार्श (616 रन)
2009 – मैथ्यू हेडेन (572 रन)
2010 – सचिन तेंदुलकर (618 रन)
2011 – क्रिस गेल (608 रन)
2012 – क्रिस गेल (733 रन)
2013 – माइकल हसी (733 रन)
2014 – रोबिन उथप्पा (660 रन)
2015 – डेविड वॉर्नर (562 रन)
2016 – विराट कोहली (973 रन)
2017 – डेविड वॉर्नर (641 रन)
2018 – केन विलियमसन (735 रन)
2019 – डेविड वॉर्नर (692 रन)
2020 – केएल राहुल (670 रन)
2021 – ऋतुराज गायकवाड़ (635 रन)
2022 – जोस बटलर (863 रन)
2023 – शुभमन गिल (890 रन)
2024 – विराट कोहली (741 रन)
2025 – साई सुदर्शन (759 रन)

---Advertisement---

सबसे ज्याद बार इस खिलाड़ी ने जीती ऑरेंज कैप

डेविड वॉर्नर- आईपीएल इतिहास में डेविड वॉर्नर तीन बार ऑरेंज कैप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2015, 2017 और 2019 में यह कमाल किया था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बच्चे की तरह छलांग लगाकर रवि शास्त्री की गोद में चढ़ बैठे विराट कोहली, पहले कभी नहीं देखा होगा ये रूप

IPL 2025: 2 फाइनल में POTM अवॉर्ड, कैबिनेट में 4 आईपीएल ट्रॉफी, इस खिलाड़ी का खास प्रदर्शन

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG
क्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आपस में भिड़ेंगी 2 भारतीय टीमें, बोर्ड ने क्यों लिया ये फैसला?

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर आज टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. ये मैच सभी खिलाड़ियों के लिए अहम है क्योंकि इसके बाद 20 जून से सीधे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. इस मैच में टीम के कप्तान शुभमन गिल पर सबकी पैनी नजरें होंगी.

View All Shorts