IPL Orange Cap Winners: आईपीएल 2025 का चैंपियन मिल गया है. 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात देकर ट्रॉफी जीती है. आईपीएल के इतिहास में उनकी ये पहली ट्रॉफी है. विराट कोहली जीत के बाद इमोशनल हो गए. उन्होंने इस सीजन बल्ले से कमाल किया और आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 657 रन बनाए. हालांकि वो ऑरेंज कैप जीतने से चूक गए. इस बार ये अवॉर्ड गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन के खाते में गया है, जिन्होंने जीटी के लिए बल्ले से सीजन में सबसे ज्यादा 759 रन बनाए हैं.
2008 से लेकर 2025 तक के इस सफर में आईपीएल ने हमें ऐसे बल्लेबाज दिए, जिन्होंने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम भी अमर कर दिया. साल 2008 में ऑरेंज कैप ऑस्ट्रेलिया की स्टार बैटर शॉन मार्श ने जीती थी, जिन्होंने 616 रन बनाए थे. अब पूरे 17 साल बाद यानी आईपीएल 2025 में साई ने यह कमाल कर दिखाया. साई ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया और ये बता दिया है कि वो टीम इंडिया के फ्यूचर भी हैं.
Emerging Player 🏆
— Naresh Rana 🇮🇳 (@Rana009) June 4, 2025
Fantasy Points King 🏆
Orange Cap Winner 🏆
Most Fours 🏆
All these awards have the same name written on them: Sai Sudarshan
This player has impressed everyone#SaiSudharsan pic.twitter.com/PoEXgqK2eL
IPL में ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट (2008 से 2025)
2008 – शॉन मार्श (616 रन)
2009 – मैथ्यू हेडेन (572 रन)
2010 – सचिन तेंदुलकर (618 रन)
2011 – क्रिस गेल (608 रन)
2012 – क्रिस गेल (733 रन)
2013 – माइकल हसी (733 रन)
2014 – रोबिन उथप्पा (660 रन)
2015 – डेविड वॉर्नर (562 रन)
2016 – विराट कोहली (973 रन)
2017 – डेविड वॉर्नर (641 रन)
2018 – केन विलियमसन (735 रन)
2019 – डेविड वॉर्नर (692 रन)
2020 – केएल राहुल (670 रन)
2021 – ऋतुराज गायकवाड़ (635 रन)
2022 – जोस बटलर (863 रन)
2023 – शुभमन गिल (890 रन)
2024 – विराट कोहली (741 रन)
2025 – साई सुदर्शन (759 रन)
An elite list 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) March 6, 2024
Take a look at the Orange Cap winners over the years 🙌
And the winner for #TATAIPL 2024 will be ________ pic.twitter.com/UmB71ie3It
सबसे ज्याद बार इस खिलाड़ी ने जीती ऑरेंज कैप
डेविड वॉर्नर- आईपीएल इतिहास में डेविड वॉर्नर तीन बार ऑरेंज कैप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2015, 2017 और 2019 में यह कमाल किया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बच्चे की तरह छलांग लगाकर रवि शास्त्री की गोद में चढ़ बैठे विराट कोहली, पहले कभी नहीं देखा होगा ये रूप
IPL 2025: 2 फाइनल में POTM अवॉर्ड, कैबिनेट में 4 आईपीएल ट्रॉफी, इस खिलाड़ी का खास प्रदर्शन