IPL Points Table: IPL 2025 में अब तक 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी से ही कई टीमें ऐसी हैं जो प्लेऑफ की रेस से पिछड़ती हुई नजर आ रही हैं. वहीं कुछ टीमों ने प्लेऑफ के लिए धीरे-धीरे अपना कदम बढ़ा लिया है. 18वें सीजन में 5 टीमें ऐसी हैं जो अभी प्लेऑफ में जाने के लिए लड़ रही हैं, जबकि 2 टीमें अटकी हुई हैं. 3 टीमें ऐसी हैं जिनके लिए एक भी गलती प्लेऑफ की रेस में पीछे कर सकती है. हालांकि IPL अभी बाकी है, लीग मुकाबले अभी खेले जा रहे हैं. ऐसे में IPL का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, तस्वीरें साफ होती चली जाएंगी. पॉइंट्स टेबल में इस समय दिल्ली कैपिटल्स सबसे ऊपर चल रही है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आखिरी स्थान पर बनी हुई है. ऐसे में 18वें सीजन के पॉइंट्स टेबल के सिनेरियो को पूरी तरह से समझने के लिए इस वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB खत्म करेगी 10 पुराना ये सूखा? MI के खिलाफ जीत होगी बेहद खास