IPL 2025: आईपीएल का रोमांच हर दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज टूर्नामेंट में शानदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस सीजन का 15 वां मैच केकेआर और सनराइजर्स के बीच खेला गया. इस मैच के बाद केकेआर के एक बल्लेबाज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोलकाता ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. आईपीएल में नहीं बल्कि अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में MI न्यूयॉर्क की टीम की तरफ से वो खेलते हुए दिखाई देंगे.
Quinny is home! 🤩 #OneFamily #MINewYork #MLC2025 | Quinton de Kock pic.twitter.com/IBmIDZAghW
---Advertisement---— MI New York (@MINYCricket) April 3, 2025
मुंबई की फ्रेंचाइजी में हुई वापसी
क्विंटन डी कॉक आईपीएल साल 2019 से 2021 तक तीन सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. इसके बाद अब वो अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में पहली बार मुंबई की टीम से जुड़े हैं. अभी तक के दो सीजन वो सिएटल ओर्कास के लिए खेल रहे थे. पिछले सीजन में उन्होंने टीम के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 28.33 की औसत से 170 रन बनाए थे.
Quinton De Kock making sure that No #KKR Fans should miss Phil Salt 🔥🔥🔥
pic.twitter.com/Z6Hid8iX36---Advertisement---— Satya (@iamsatyaaaaaaa) March 26, 2025
आईपीएल में केकेआर के लिए प्रदर्शन
आईपीएल में इस सीजन क्विंटन डी कॉक कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं. अब तक वो टूर्नामेंट में 6 टीमों के लिए खेल चुके हैं. इस सीजन में केकेआर की तरफ से उनका प्रदर्शन अभी तक मिला जुला रहा है. 4 मैचों में उन्होंने 103 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा और वो केवल 1-1 रन ही बना पाए थे.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: 75 लाख के खिलाड़ी ने बदल दिया आईपीएल का इतिहास, पहली बार हुआ ये कमाल