RCB के खिलाड़ी यश दयाल पर एक और लड़की ने लगाया रेप का आरोप, जयपुर में दर्ज हुई FIR
Yash Dayal: आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन पर जयपुर में एक नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
                                Yash Dayal: आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंजबाज यश दयाल पर एक और लड़की ने रेप का आरोप लगाया है. यश दयाल के खिलाफ हाल ही में यूपी के गाजियाबाद में एक युवती ने रेप करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. वहीं, अब जयपुर के सांगानेर सदर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. जयपुर के कालवाड़ की एक लड़की ने क्रिकेटर पर आईपीएल के दौरान दुष्कर्म का आरोप लगाए हैं. तब लड़की नाबालिग थी, इसलिए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है. इस केस के बाद यश की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
यश दयाल के खिलाफ जयपुर में दर्ज हुई FIR
जयपुर के सांगानेर सदर थाने में 23 जुलाई को एक लड़की ने यश दयाल पर रेप का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है. लड़की का आरोप है कि, यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का भरोसा दिलाया और इमोशनल ब्लैकमेल करके 2 साल तक शारीरिक शोषण किया. लड़की का कहना है कि क्रिकेट में करियर की टिप्स देने के बहाने यश ने आईपीएल 2025 के दौरान सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर भी उसका रेप किया.
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए SHO अनिल जैमन ने बताया कि जयपुर की लड़की क्रिकेट खेलने के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी. आरोप है कि करीब 2 साल पहले जब वह जब नाबालिग थी, तब यश ने क्रिकेट में करियर बनवाने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. लड़की जब 17 साल की नाबालिग थी, तब पहली बार उससे रेप हुआ इसलिए पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है.
SHOCKING NEWS 🚨 Another rape case filed against cricketer Yash Dayal. pic.twitter.com/O2AbaSbu67
---Advertisement---— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) July 24, 2025
यश पर दूसरी बार रेप का केस हुआ दर्ज
क्रिकेटर यश दयाल पर एक महीन के अंदर दूसरी बार रेप का केस दर्ज हुआ है. इससे पहले 8 जुलाई को यूपी के गाजियाबाद की एक लड़की ने यश पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था. इस मामले में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में पुलिस ने FIR भी दर्ज किया था. हालांकि, बाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देत हुए उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी.
यश दयाल का क्रिकेट करियर
यश दयाल आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे. उस सीजन उन्होंने 5 मैचों में 13 विकेट लिए थे. अब तक यश ने दो आईपीएल टीमों के लिए 43 मैचों में खेलते हुए 41 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 9.57 का रहा है. वह आईपीएल के 2022 और 2023 सीजन में गुजरात से खेले थे. वहीं 2024 के सीजन में वह RCB से जुड़े.
घरेलू क्रिकेट में यश उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. 27 साल के इस तेज गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 27 मैचों में 84 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/48 है. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 23 मैचों में 36 विकेट लेकर 23.86 की औसत से प्रभावित किया है. वहीं, टी20 क्रिकेट में 71 मैचों में उन्होंने 66 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट 3/20 रहा है.