---Advertisement---

 
क्रिकेट

CSK या RR, आईपीएल 2026 में किस टीम से खेलेंगे संजू सैमसन? आ गया बड़ा अपडेट

IPL: संजू सैमसन को लेकर खबरें सामने आ रही थीं कि वो अगले आईपीएल सीजन में सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसे लेकर अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. पढ़िए पूरी खबर

Sanju Samson
Sanju Samson

IPL: आईपीएल के हर सीजन में बड़े उलटफेर होते ही रहते हैं. कुछ खिलाड़ी टीम बदलते हुए भी नजर आते हैं. इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था और टीम में तनाव की खबरें सामने आ रही थी. इसी के साथ टीम के कप्तान संजू सैमसन को लेकर खबरें सामने आ रही थीं कि वो अगले साल टीम छोड़ सकते हैं. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन्हें शामिल करने के लिए उत्सुक है. इस दावे को गलत साबित करते हुए अब एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है.

किस टीम से खेलेंगे संजू सैमसन?

टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संजू सैमसन राजस्थान को नहीं छोड़ रहे हैं. इसका मतलब वो अगले सीजन में भी राजस्थान फ्रेंचाइजी के लिए ही खेलते हुए दिखेंगे. सूत्र ने बताया है कि “राजस्थान ने अभी के लिए संजू सैमसन को ट्रेड नहीं करने का फैसला किया है. संजू राजस्थान के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं और बिना किसी विरोध के कप्तान बने हुए हैं.”

आईपीएल 2025 में नहीं खेले सभी मुकाबले

आईपीएल 2025 में संजू सैमसन राजस्थान के लिए सभी मुकाबले नहीं खेल पाए थे. इंजरी के चलते वो कुछ मैचों से बाहर रहे तो वहीं कुछ मैचों में केवल बतौर खिलाड़ी ही टीम का हिस्सा रहे. उनकी जगह रियान पराग टीम की कप्तानी करते हुए दिखे थे. 

---Advertisement---

संजू ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के साथ ही आईपीएल में डेब्यू किया था. इसके बाद वो 2 साल 2016 और 2017 के लिए दिल्ली की टीम में शामिल हुए थे लेकिन इसके बाद से ही वो लगातार राजस्थान का हिस्सा हैं. आईपीएल 2025 में उन्होंने टीम के लिए खेले 9 मैचों में 35.62 की औसत से 285 रन बानए थे. इस दौरान उन्होंने केवल 1 अर्धशतक ही जड़ा था. 

ये भी पढ़िए- Asia Cup 2025: टीम इंडिया में मचेगी उथल-पुथल, शुभमन गिल समेत इन 3 स्टार खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.