Punjab Flood: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पंजाब किंग्स ने उठाया बड़ा कदम, शुरू किया ये खास अभियान
Punjab Flood: लगातार भारी बारिश के कारण पंजाब में भयानक बाढ़ के हालात हो गए हैं, जिसके चलते 37 लोगों की जान चली गई है और लाखों लोग बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं. ऐसे हालात में पंजाब किंग्स ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और लगभग 34 लाख रुपये डोनेट करने के साथ एक खास अभियान भी शुरू किया है.

Punjab Flood: भारत के उत्तर राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश और पंजाब में लगातार भारी बारिश के कारण बाढ़ के भयवाह हालात हो गए हैं. पंजाब इस समय भयानक बाढ़ से जूझ रहा है, जहां सभी 23 जिलों में 1400 से अधिक गांव बाढ़ के चपेट में आ गए हैं. बाढ़ के कारण अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी हैं और लाखों लोग बेघर हो गए हैं. लोग लगातार पंजाब की मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं.
ऐसे हालात में IPL टीम पंजाब किंग्स ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. पंजाब फ्रेंचाइजी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगभग 34 लाख रुपये डोनेट करने का ऐलान किया है. साथ ही फ्रेंचाइजी ने और रकम जुटाने के लिए एक खास अभियान की शुरुआत भी की है.
पंजाब किंग्स ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
पंजाब किंग्स ने 4 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर बताया कि वो पंजाब में आई भयानक बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मशहूर हेमकुंड फउंडेशन और RTI के साथ हाथ मिलाया है. फ्रेंचाइजी ने कहा कि पीड़ित लोंगों को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने के लिए इन दोनों संगठनों ने साथ मिलकर ‘टूगेदर फॉर पंजाब’ अभियान की शुरुआत की है. इसके लिए पंजाब फ्रेंचाइजी ने खुद 33.8 लाख रुपये दान किए हैं.
पंजाब के हालात इतने खराब हैं कि लोग और मवेशी दोनों ही मुश्किल में हैं. हजारों एकड़ खेत पानी में डूब चुके हैं. ऐसे समय में पंजाब किंग्स मदद के लिए आगे आई है. टीम ने एक अभियान शुरू किया है, जिसके जरिए जुटाए गए फंड से रेस्क्यू बोट्स खरीदी जाएंगी. इन नावों का इस्तेमाल बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को निकालने और मेडिकल इमरजेंसी के वक्त मदद पहुंचाने में होगा. इसके अलावा जरूरत का सामान और साफ पीने का पानी भी इन्हीं पैसों से लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
2 करोड़ जुटाने का रखा लक्ष्य
इसके अलावा, पंजाब किंग्स ने एक ऑनलाइन क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत भी की है, जिसके जरिए टीम ने 15 सितंबर तक 2 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. फ्रेंचाइजी ने आगे बताया है कि ये फंड ‘ग्लोबल सिख चैरिटी’ को दिया जाएगा, जो इसका इस्तेमाल बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए करेगी. पंजाब किंग्स ने अपने फैंस और जनता से इस ऑनलाइन फंडिंग में डोनेट करने की अपील की है, ताकि इस आपदा पंजाब के लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाई जा सके.