---Advertisement---

 
क्रिकेट

RCB का पूर्व कोच अब बदलेगा पाकिस्तान टीम की किस्मत, PCB ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी  

Pakistan Cricket Team New Head Coach: पाकिस्तान टीम को नया हेड कोच मिल गया है. ये दिग्गज इससे पहले आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए हेड कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहा था. आरसीबी टीम में इस दिग्गज ने कई बदलाव किए थे.

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team New Head Coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से लगातार फेल हो रही है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. अब पाकिस्तान टीम को नया हेड कोच मिल गया है. ये दिग्गज इससे पहले आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए हेड कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहा था. आरसीबी टीम में इस दिग्गज ने कई बदलाव किए थे. 

आरसीबी के पूर्व हेड कोच को पाकिस्तान में मिली बड़ी जिम्मेदारी 

न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार खिलाड़ी माइक हेसन को अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना नया वाइट बॉल कोच नियुक्त कर दिया है. माइक हेसन अब आकिब जावेद को रिप्लेस किया है. 26 मई 2025 को हेसन का रोल बतौर हेड कोच शुरू होगा. इससे पहले माइक हेसन ने 2003 में अर्जेंटीना टीम की कोचिंग की. जिसके बाद साल 2005 में वो केन्या टीम के साथ जुड़े. 2005 से 2011 तक वो न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट की टीम ओटागो के कोच बने. जिसके बाद 2012 से 2018 तक हेसन न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच रहे. साल 2019 में वो पंजाब किंग्स टीम के साथ जुड़े थे. जिसके बाद वो आरसीबी की मैनेजमेंट का भी हिस्सा बने. 

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अनुष्का संग प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, वीडियो वायरल

---Advertisement---

कोचिंग में बहुत अनुभव रखते हैं माइक हेसन 

साल 2019 में 23 अगस्त को माइक हेसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के साथ जुड़े. जहां पर उनका विराट कोहली के साथ तालमेल अच्छा हो गया. जिसके कारण ही आईपीएल 2023 तक माइक आरसीबी के साथ ही रहे. जिसके बाद साल 2023 में ही हेसन पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ जुड़ गए. पाकिस्तान टीम के हेड कोच बनने तक वो इसी टीम के साथ जुड़े हुए हैं. अब देखना है पाकिस्तान टीम के साथ वो कितने समय तक जुड़े रहते हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: नए शेड्यूल ने बिगाड़ा RCB समेत इन टीमों का खेल, टूट सकता है खिताब जीतने का सपना

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.