भारत-पाक तनाव के चलते IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. अगर हालात सामान्य नहीं हुए तो मुमकिन है कि आईपीएल 2025 को रद्द भी करना पड़ सकता है. वैसे तो हर तरफ इस बात की ही चर्चा हो रही है कि पाकिस्तान के लिए हमेशा आंखों में खटकने वाला आईपीएल सीज़न-18 इस तनाव की भेंट चढ़ सकता है. लेकिन बीसीसीआई के फैसले के बाद अब आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी टीमों की भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. जहां सभी टीमों ने एक सुर में कहा है कि, ‘देश पहले और बाकी सब बाद में’
(CSK): ‘हर कदम पर साहस, हर धड़कन में गर्व’
पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम CSK ने सोशल मीडिया पर हाथों में तिरंगा थामे भारतीय सेना की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसपर कैप्शन लिखा था कि ‘Nation first. Everything else can wait.’ इसके अलावा पोस्ट में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से लिखा गया ‘हर कदम पर साहस, हर धड़कन में गर्व. हमारी सेना को सलाम.’
Courage in every step. Pride in every heartbeat. Saluting our armed forces! 🇮🇳🫡 pic.twitter.com/0tt91h3Aez
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 9, 2025
(RCB): ‘देश के साथ, सेना के साथ’
RCB ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए भारतीय सेना के साथ अपना समर्थन दिखाया. आरसीबी ने पोस्ट में कहा, ‘इस राष्ट्रीय संकट की घड़ी में हम भारतीय सेना के साहस को सलाम करते हैं और सभी की सुरक्षा की कामना करते हैं. जय हिंद.’
In this hour of national crisis, we salute the unwavering courage and bravery of our Indian Armed Forces, and pray for the safety of everyone in India.
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 9, 2025
Jai Hind. 🇮🇳🙏 pic.twitter.com/TrNOmhRMHx
(MI): ‘एकजुट हैं हम’
मुंबई इंडियंस ने भी भारतीय सेना के जवानों के हाथ में तिरंगा थामे एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए संदेश लिखा, ‘हम मजबूती, एकजुटता और अपनी सेना के साथ खड़े हैं. जय हिंद.’ टीम ने साफ किया कि खेल दोबारा शुरू होगा, लेकिन फिलहाल देश की सुरक्षा सबसे ऊपर है.
We stand together with strength, with solidarity, with our armed forces. 🫡
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 9, 2025
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/FgcXtgiKmU
(SRH): ‘नमन हमारी सेना को’
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइज़र्स हैदराबाद ने भी तनाव के हालात के बीच अपनी भावना दिखाई, भारतीय सेना और जवानों के प्रति अपना सम्मान दिखाते हुए SRH ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘हम भारतीय सेना की अटूट समर्पण भावना को सलाम करते हैं’
We salute the unwavering dedication of the Indian Armed Forces. 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/575GWuW1R4
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 9, 2025
(RR): ‘कल भी, आज भी, हमेशा साथ’
राजस्थान रॉयल्स ने अपने बयान में कहा, ‘हमारी सेना के साथ, कल भी-आज भी और हमेशा। जय हिंद.’
With our armed forces. Yesterday. Today. Tomorrow. Forever 🫡
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 9, 2025
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/dAVwxeqtu6
(KKR): ‘हमारी ढाल, हमारी सेना’
KKR ने लिखा, ‘जो अडिग खड़े हैं, हमें सुरक्षा दे रहे हैं वो हैं हमारी भारतीय सेना। देश पहले’
Standing tall, guarding us all – the Indian Armed Forces, our living shield. 🇮🇳
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 9, 2025
Nation comes first. pic.twitter.com/LGPshB3axt
(DC): ‘हम साथ हैं’
आईपीएल की तमाम दूसरी फ्रैंचाइज़ी की तरह दिल्ली कैपिटल्स की भी इस मामले में प्रतिक्रिया आई. दिल्ली कैपिटल्स ने अपना समर्थन जताते हुए कहा, ‘भारतीय सेना के साथ एकजुटता में. आज और हमेशा, हम आपके साथ हैं. जय हिंद.’
In solidarity with the Indian Armed Forces. We stand with you, today and always.
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 9, 2025
Jai Hind. 🇮🇳 pic.twitter.com/czxVlYY9tK
(PBKS) : ‘हमेशा आपके साथ’
धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरूवार को खेला गया मैच सुरक्षा कारणों से रद्द हो गया था. मैच रोके जाने तक पंजाब किंग्स काफी मज़बूत स्थिति में दिख रही थी. IPL स्थगित करने के फैसले को पंजाब किंग्स ने भी सराहा. उन्होंने सेना के लिए लिखा ‘India First, Always & Forever’
🇮🇳♥️ pic.twitter.com/4YDtU7NAlN
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 9, 2025
(LSG) : भारतीय सेना को सलाम
आईपीएल में आज लखनऊ सुपरजायंट्स और आरसीबी के बीच मैच होना था, जो अब टाल दिया गया है. लखनऊ की भी तरफ से भारतीय सेना के प्रति सम्मान दिखाते हुए प्रतिक्रिया आई. LSG ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘भारतीय सेना को सलाम, देश सबसे पहले’
Nation first 🫡 pic.twitter.com/SQXyDQYosm
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 9, 2025
ये भी पढ़िए- IND vs PAK War Situation: आईपीएल सस्पेंशन के बाद सभी खिलाड़ियों की घर वापसी तय, ताजा अपडेट में बड़ा खुलासा