---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘जो लोग मेरे कॉन्ट्रैक्ट…’ वेंकटेश अय्यर ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

Venkatesh Iyer: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बाद सबसे महंगे खिलाड़ी रहे वेंकटेश अय्यर ने अपने आलोचकों को जवाब दे दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Iyar

Venkatesh Iyer: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थी. केकेआर ने उन्होंने 23.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन जितनी भारी-भरकरम प्राइस टैग के साथ वो टीम में आए, उस तरह की छाप नहीं छोड़ पाए. केकेआर ने अपने विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया था. इसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या वेंकटेश को टीम कप्तान बनाने की योजना थी? सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर खूब बहस हुई, और ये सब वेंकटेश के प्रदर्शन पर असर डालने लगा. इसका परिणाम ये हुआ कि 18वें सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा.

आईपीएल 2021 में शानदार छाप छोड़ने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2025 सीजन में 11 मैचों में केवल 142 रन बनाए, जिसमें एक मैच में उन्होंने 60 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139 रहा. उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर रहना पड़ा. टूर्नामेंट के बाद आलोचनाओं से परेशान होकर वेंकटेश ने कुछ लोगों को अपने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटा दिया.

---Advertisement---

वेंकटेश अय्यर ने आलोचकों को दिया जवाब

अब इसको लेकर वेंकटेश अय्यर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए कहा, ‘जिन लोगों को मेरी कीमत पर सवाल करना है, वो मेरी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं ही नहीं. तो फिर मैं उनकी बातों पर ध्यान क्यों दूं? ये मेरी जिंदगी है, मेरा खेल है, मेरा करियर है. मेरी टीम ने मुझ पर भरोसा दिखाया है, तो दूसरों की सोच से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.’

---Advertisement---

मेरे लिए सीखने वाला सीजन रहा- वेंकटेश अय्यर

उन्होंने आगे कहा, ‘एक समय था जब मुझे लगता था कि 20 लाख रुपये भी मिलना बड़ी बात है. लेकिन वक्त के साथ ये समझ में आ गया कि जब आप प्रोफेशनल क्रिकेटर बनते हैं, तो आप पर हर समय नजरें होती हैं. लेकिन ये भी जरूरी है कि आप किसकी बातों को तवज्जों देते हैं.’ अंत में उन्होंने कहा कि, इस सीजन से काफी कुछ सीखा है. मेरे लिए ये सीजन सीखने वाला रहा और यही सबसे जरूरी है.’

ये भी पढ़ें:- एशिया कप 2025 के लिए ​इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, नोट कर लिजिए डेट

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.