IPL Top Finishers: वो 7 सुपरस्टार जो मैच को फिनिश करने में हैं माहिर, अकेले मैच पलटने का रखते हैं दम
IPL के ये सभी खिलाड़ी अपने-अपने दौर में अपनी टीमों के लिए सबसे भरोसेमंद फिनिशर्स साबित हुए हैं. उनकी मौजूदगी से किसी भी लक्ष्य का पीछा करना आसान लगने लगता है.
IPL Top Finishers: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. क्रिकेट फैंस को अगले दो महीने तक भरपूर आनंद मिलने वाला है, क्योंकि 65 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस मेले में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. नए सीजन का उद्घाटन और फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
आईपीएल में एक बार फिर से चौके और छक्कों की बरसात होगी. आइए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, एक बार फिर से मैच फिनिश करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाएंगे. ये वो खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच को पलटने का दमखम रखते हैं.
🔟 captains, 🔟 mindsets, 1️⃣ 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2025
Each leader brings a unique strategy, but only one will win the #TATAIPL 2025 title 🤩 pic.twitter.com/Y7yZOa1Dxr
एमएस धोनी (MS Dhoni)

जब फिनिशिंग की बात आती है, तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे पहले आता है. ‘कैप्टन कूल’ ने कई मौकों पर आखिरी ओवरों में छक्कों की बरसात कर अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जीत दिलाई है. उनकी कूलनेस और सही समय पर आक्रामक बल्लेबाजी उन्हें सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बनाती है.
आंद्रे रसेल (Andre Russell)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पावर-हिटर आंद्रे रसेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह आखिरी ओवरों में चौकों-छक्कों की झड़ी लगाकर किसी भी लक्ष्य को आसान बना सकते हैं.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी से किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं. खासकर डेथ ओवरों में वह अपने आक्रामक अंदाज से गेंदबाजों पर दबाव बना देते हैं.
डेविड मिलर (David Miller)
डेविड मिलर, जिन्हें “किलर मिलर” कहा जाता है, आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए कई मैचों में आखिरी पलों में जीत दिलाई है.
रिंकू सिंह (Rinku Singh)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के उभरते हुए फिनिशर रिंकू सिंह ने 2023 सीजन में अपनी शानदार फिनिशिंग स्किल्स से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.
राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)
गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल चुके राहुल तेवतिया कई मौकों पर टीम के संकटमोचक बने हैं. उन्होंने 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़कर अपनी फिनिशिंग क्षमताओं का जबरदस्त प्रदर्शन किया था.
रियान पराग (Riyan Parag)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा बल्लेबाज रियान पराग भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बार मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए अहम रन बनाए हैं और डेथ ओवर्स में अपनी स्ट्राइक रेट को बरकरार रखते हुए मैच खत्म किए हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘एमएस धोनी DRS के मास्टर हैं’, Exclusive बातचीत में अंपायर अनिल चौधरी ने बताई ‘थाला’ की सबसे बड़ी खासियत