Vidarbha vs Rest of India: बीच मैदान पर भिड़े 2 भारतीय खिलाड़ी, हाथापाई की नौबत, Final में ‘बवाल’ का वीडियो हुआ वायरल
Yash Thakur and Yash Dhull Fight: नागपुर में हुए ईरानी कप के फाइनल में विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. यह मुकाबला रविवार, 5 अक्टूबर को समाप्त हुआ. विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया, लेकिन मैच का आखिरी दिन सिर्फ खेल तक ही सीमित नहीं रहा. मैदान पर दो युवा खिलाड़ियों के बीच झगड़ा भी देखने को मिला.

Yash Thakur and Yash Dhull Fight: ईरानी कप 2025 का चैंपियन मिल गया है. विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को मात देकर खिताब जीता. ईरानी कप का मुकाबला एक झगड़े के साथ खत्म हुआ. नागपुर में खेले गए इस खिताबी मुकाबले के आखिरी दिन मैच खत्म होने से पहले दो युवा भारतीय खिलाड़ी ही आपस में भिड़ गए. हालात ऐसे हो गए थे कि हाथापाई की नौबत आती दिख रही थी. हालांकि अंपायरों ने मामला संभाला. ये झगड़ा हुआ विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर और रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज यश ढुल के बीच. आए जानते हैं पूरा मामला.
फाइनल में रेस्ट ऑफ इंडिया को जीत के लिए 361 रन का टारगेट मिला था. जिसका पीछा करते हुए लगातार उसके विकेट गिर रहे थे. ऐसे में एक तरफ से दिल्ली के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज यश ढुलने मोर्चा संभाल रखा था. उन्होंने विदर्भ के गेंदबाजों पर आक्रामक बल्लेबाजी की और मानव सुथार के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी करते हुए अपनी टीम की जीत की उम्मीदों को जीवित रखा, यश ढुल शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन 63वें ओवर में विदर्भ के पेसर यश ठाकुर ने उन्हें आउट कर दिया. यश ढुल ने पहली ही गेंद पर अपर कट लगाया, लेकिन वह थर्ड मैन पर कैच आउट हो गए और 92 रन पर पवेलियन लौटे.
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) October 5, 2025
ऐसे शुरू हुआ था विवाद
जैसे ही सेट यश ढुल आउट हुए तो यश ठाकुर ने जोर से चीखते हुए सेलिब्रेशन शुरू कर दिया, वो यश ढुल के सामने जाकर आक्रामक अंदाज दिखाने लगे,, यश ढुल को यह बर्ताव पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका जवाब दिया. दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की तरफ तेजी से बढ़े.
कैसे शांत हुए मामला?
इस पूरे विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यश ठाकुर खास तौर पर ज्यादा गुस्से में दिखाई दिए और कुछ समय के लिए ऐसा लगा कि मामला हाथापाई तक पहुंच सकता है, लेकिन उसी समय अंपायर और विदर्भ की टीम के अन्य खिलाड़ी बीच में आ गए. यश ठाकुर थोड़ी देर तक शांत नहीं हुए और दूसरी ओर से यश ढुल को कुछ बोलते दिखे. लेकिन यश ढुल ने धीरे-धीरे पीछे हटकर मामले को ठंडा किया. इसके बाद खेल फिर से सामान्य स्थिति में चला गया.
2⃣ in 2⃣ 🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 5, 2025
Yash Thakur has turned it around for Vidarbha 💪
A fine innings of 92 under pressure from Yash Dhull 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/DEPrpRoa7a@IDFCFIRSTBank | #IraniCup pic.twitter.com/baaPFBBa7E
फाइनल का लेखा जोखा
अगर फाइनल की बात करें तो विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रनों से मात दी. विदर्भ ने पहली पारी में 342 रन किए थे, फिर रेस्ट ऑफ इंडिया को पहली इनिंग में 214 रनों पर रोक दिया. दूसरी पारी में विदर्भ ने फिर बढ़िया खेला और 232 रन बनाकर 361 रनों का टारगेट सेट किया, जिसका पीछा करते हुए रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रेस्ट ऑफ इंडिया 367 रनों पर सिमट गई और 93 रनों से फाइनल गंवा दिया. वहीं विदर्भ ने तीसरी बार ईरानी कप का खिताब जीता.. अर्थव तायड़े मैन ऑफ द मैच बने.
ये भी पढ़ें: Irani Cup 2025: रणजी चैंपियन विदर्भ ने तीसरी बार जीता ईरानी कप का खिताब, रजत पाटीदार की टीम को दी करारी मात