IRE vs ENG 1st T20: जैकब बेथेल ने रच डाला इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले इंग्लिश कप्तान
IRE vs ENG 1st T20: आयरलैंड के दौरे पर पहुंची इंग्लिश टीम ने पहले ही मैच में शानदार जीत हासिल कर ली है. सीरीज में टीम के कप्तान जैकब बेथेल ने पहले मैच में जीत के साथ ही एक 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में वो ऐसा करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं.

IRE vs ENG 1st T20: इंग्लैंड की टीम इन दिनों 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड के दौरे पर है. इस दौरे का पहला मुकाबला डबलिन में खेला गया. इस सीरीज में इंग्लिश टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी 21 साल के युवा जैकब बेथेल के हाथों में है. उनके लिए ये मुकाबला बेहद ही शानदार रहा क्योंकि इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल मुकाबले में कप्तानी करते हुए ये उनका पहला मैच था. इस मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत भी हासिल की. टीम ने आयरलैंड को उन्हीं के घर में पहले टी20 मैच में 4 विकेट से हरा दिया. इस मैच में जैकब बेथेल ने एक और इतिहास रच दिया है और ऐसा कारनामा करने वाले वो इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं.
🦁 A winning start! 🏴
Victory by four wickets in our series opener! 🏏
Match Centre: https://t.co/HJvt1MkksO pic.twitter.com/HnSl9vaPgq---Advertisement---— England Cricket (@englandcricket) September 17, 2025
ये भी पढ़िए- Asia Cup 2025: इस डर की वजह से पाकिस्तान ने नहीं किया बॉयकॉट, 16 मिलियन डॉलर की मिली थी ‘धमकी’
इंग्लैंड के लिए जीतने वाले सबसे युवा कप्तान
जैकब बेथेल की कप्तानी में इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. इसी के साथ जैकब बेथेल इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करते हुए जीत दिलाने सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. उन्होंने 21 साल 329 दिन की उम्र में ये कमाल किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड मोंटी बोडेन के नाम था. उन्होंने साल 1889 में 23 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए कप्तानी करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. बेथेल ने 136 साल पुराना ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
बेथेल ने इस मैच में 16 गेंदों का सामना करते हुए 24 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए उनका टी20 करियर भी बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने टीम के लिए खेले 16 मैचों की 15 पारियों में 33.80 की शानदार औसत से 338 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 156 से ज्यादा का रहा है.
फिल साल्ट के तूफान में उड़े आयरिश गेंदबाज
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए. आयरलैंड की तरफ से हैरी टेक्टर और लोर्कन टकर ने तूफानी अर्धशतक जड़े. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने एक बार फिर से तूफानी पारी खेली. उन्होंने महज 46 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. उनकी इस धमाकेदार पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम ने 17.4 ओवरों में 4 विकेट से जीत हासिल कर ली.