---Advertisement---

 
क्रिकेट

IRE vs WI: आयरलैंड के खिलाफ बुरी तरह फेल हुई वेस्टइंडीज की टीम, खली स्टार खिलाड़ियों की कमी  

IRE vs WI: आयरलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 303 रन बनाए थे. वहीं इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 179 रनों पर ही सिमट गई. जिसके कारण शाई होप की टीम मुकाबला 124 रनों से हार गई है. इसी के साथ आयरलैंड को सीरीज में बढ़त मिल गई है.

IRE vs WI
IRE vs WI

IRE vs WI: आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला डबलिन में खेला गया. जहां पर वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसका फायदा उठाकर आयरलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 303 रन बनाए थे. वहीं इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 179 रनों पर ही सिमट गई. जिसके कारण शाई होप की टीम मुकाबला 124 रनों से हार गई है. इसी के साथ आयरलैंड को सीरीज में बढ़त मिल गई है. 

आयरलैंड के बल्लेबाजों का चला जादू 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने 112 रनों की बेहद अहम पारी खेली थी. जिसमें 9 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे. इनका साथ देते हुए कप्तान और सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने भी 54 रनों की बेहद अहम पारी खेली थी. मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ट्रैक्टर ने भी 56 रन बनाए. जबकि अंत में लोकन टकर ने सिर्फ 18 गेंदो में 30 रन बनाए. इन पारियों की बदौलत ही आयरलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 303 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्डे ने 3 विकेट तो वहीं अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट हासिल किया था.  

ये भी पढ़ें: IPL के बीच इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर शुभमन गिल की नजर, लाल गेंद से शुरू की तैयारी

---Advertisement---

वेस्टइंडीज को खली स्टार खिलाड़ियों की कमी 

आईपीएल खेल रहे रोमारियो शेफर्ड और शिमरॉन हेटमायर के बिना मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, इविन लुईस 2 रन बनाकर तो वहीं कप्तान शाई होप भी सिर्फ दो रन ही जोड़कर पवेलियन लौट गए. ब्रेंडन किंग ने भी सिर्फ 19 रन ही जोड़े. टीम ने सिर्फ 31 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिया था. अंत में रोस्टन चेस ने 55 रन तो वहीं मैथ्यू फोर्डे ने 38 रन बनाए, लेकिन काफी साबित नहीं हुए. जिसके कारण टीम 179 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. आयरलैंड के लिए जॉर्ज डॉकरेल ने 3 विकेट तो वहीं बैरी मैकार्थी ने 4 विकेट लिया. आयरलैंड की टीम अब 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: MI vs DC: रोहित शर्मा एक बार फिर अहम मुकाबले में हुए फेल, पुरानी कमजोरी फिर आई सामने 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.