---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘रोहित अगर कप्तान नहीं होते तो प्लेइंग 11 से बाहर होते’, इरफान पठान ने किया बड़ा खुलासा

Irfan Pathan on Rohit Sharma: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने रोहित का इंटरव्यू किया था, जिसके बाद इरफान पर खराब फॉर्म के बाद भी रोहित का सपोर्ट करने का आरोप थे, अब उन्होंने पूरे मामले पर दिल की बात बताई है.

Irfan Pathan on Rohit Sharma
Irfan Pathan on Rohit Sharma

Irfan Pathan on Rohit Sharma: ‘अगर रोहित शर्मा कप्तान नहीं होते तो उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया जाता’, ये लाइनें उस पूर्व क्रिकेटर ने कहीं हैं, जिन्हें रोहित शर्मा का अच्छा दोस्त माना जाता है. वही खिलाड़ी जिसने टीम इंडिया को कई मैच जिताए. हालांकि अब वो संन्यास से चुका है और सिर्फ कमेंट्री में जलवा दिखाता है. नाम है इरफान पठान. इरफान ने रोहित शर्मा को लेकर लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने रोहित को लेकर ये बात कही थी. पूरा मामला ऑस्ट्रेलिया दौरे यानी BGT 2024-25 का है, जिसमें टीम इंडिया को 3-1 से हार मिली थी. इस टूर पर रोहित शर्मा कप्तान थे और पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. यह दौरा उनके करियर का आखिरी टूर साबित हुआ और उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

सबसे पहले जानते हैं इरफान ने क्या कहा?

एशिया कप 2025 से पहले इरफान पठान का रोहित शर्मा को लेकर किया गया खुलासा चर्चा में है. एक इंटरव्यू में इरफान ने कहा कि अगर रोहित शर्मा टीम के कप्तान नहीं होते तो प्लेइंग XI से बाहर कर दिए जाते. इरफान ने इसके पीछे की वजह भी साफ की. उन्होंने बताया कि ‘इसमें कोई शक नहीं कि रोहित शर्मा व्हाइट बॉल क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन उस साल (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में) टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत केवल 6 का था, इसलिए अगर वो कप्तान नहीं होते तो टीम से बाहर होते.

---Advertisement---

रोहित का सपोर्ट करने पर क्या बोले इरफान पठान?

इरफान ने ये भी खुलासा किया है कि लोग उनसे पूछते हैं कि खराब प्रदर्शन के बाद भी आपने रोहित का बहुत ज्यादा सपोर्ट किया? मैं उस वक्त (BGT 2024-25) में कमेंट्री कर रहा था. जब आप किसी को इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं तो उससे सम्मान के साथ बात करते हैं. जब कोई आपके ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर इंटरव्यू देने आता है, तो आप उसके साथ गलत व्यवहार तो नहीं करेंगे? आपने उन्हें बुलाया है तो आप शालीनता से पेश आएंगे. जब रोहित इंटरव्यू के लिए आए, तो हमने भी ऐसा ही किया, क्योंकि वो हमारे मेहमान थे, इसे लोगों ने समर्थन मान लिया, जबकि हमने ही ये कहा था कि अगर रोहित कप्तान नहीं होते तो प्लेइंग 11 में उनकी जगह नहीं बनती.’ बता दें कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान इरफान ने रोहित शर्मा का मैदान पर इंटरव्यू किया था.

---Advertisement---

रोहित के बल्ले से निकले थे सिर्फ 31 रन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज साबित हुई. 5 टेस्ट में टीम इंडिया 3-1 से हार गई थी. रोहित शर्मा फ्लॉप थे. 3 मैचों की 5 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 6.20 की औसत से 31 रन निकल पाए थे. लिहाजा उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेलने का फैसला किया था.

आईपीएल 2025 में कमेंट्री नहीं कर पाए थे इरफान

ये वही इरफान पठान हैं, जिन्हें IPL 2025 में कमेंट्री करने का मौका नहीं मिला था. उनका नाम कमेंट्री पैनल में शामिल ही नहीं किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ खिलाड़ियों की आलोचना करने के चलते इरफान पठान को कमेंट्री पैनल में शामिल नहीं किया था, उनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी सामने आया था. 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2026: पहले कोच और अब सेलेक्टर ने कर दिया रिजाइन, वर्ल्ड कप से पहले इस बड़ी टीम को ‘डबल झटका’

एशिया कप 2025 के लिए ​इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, नोट कर लिजिए डेट

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.