---Advertisement---

 
क्रिकेट

India vs England: पहले टेस्ट के लिए इरफान पठान ने चुनी प्लेइंग 11, नंबर 3 के लिए दिया नया नाम

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज जल्द ही होने वाला है. पहला टेस्ट हेडिंग्ले में होना है. इस मैच के लिए इरफान पठान ने प्लेइंग 11 चुनी है.

Irfan Pathan

India vs England: कल यानी 20 जून 2025 से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा. पहला टेस्ट हेडिंग्ले में होना है, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. यह सीरीज इसलिए बड़ी है, क्योंकि शुभमन गिल के सामने खुद को बतौर कप्तान साबित करने की चुनौती है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज इस टूर का हिस्सा नहीं हैं. नए खिलाड़ियों के सजी टीम इंडिया इंग्लैंड को चुनौती देगी. पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में किन 11 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी ये बड़ा सवाल है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर और मौजूद एक्सपर्ट इरफान पठान ने भी अपनी XI चुनी है.

इरफान पठान ने ओपनिंग के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को चुना है. वहीं नंबर 3 के लिए उन्होंने नया नाम दिया है. ज्यादातर एक्सपर्ट्स साई सुदर्शन या अभिमन्यु ईश्वरन को नंबर-3 पर देख रहे हैं, लेकिन इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग XI में करुण नायर को इस पोजिशन के लिए परफेक्ट बताया है. करुण ने पूरे 7 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है.

---Advertisement---

पठान का मानना है कि नितीश कुमार रेड्डी और शा4दुल ठाकुर दोनों को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है, जिससे टीम को बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाजी में मजबूती मिलेगी. उन्होंने रवींद्र जडेजा को एकमात्र स्पिनर के तौर पर रखा है. उनकी टीम में जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्मआ और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज के रूप में नजर आ रहे हैं.

इरफान पठान की चुनी गई प्लेइंग XI

  1. यशस्वी जायसवाल
  2. केएल राहुल
  3. करुण नायर
  4. शुभमन गिल (कप्तान)
  5. ऋषभ पंत (उप-कप्तान)
  6. रवींद्र जडेजा
  7. नीतीश कुमार रेड्डी
  8. शार्दुल ठाकुर
  9. जसप्रीत बुमराह
  10. प्रसिद्ध कृष्णा
  11. मोहम्मद सिराज

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल (Full schedule of India vs England Test series)

पहला टेस्ट- 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट-31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन

---Advertisement---

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम (18-member Indian team for England tour)

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: इंग्लैंड में विराट के नाम है ये दमदार रिकॉर्ड, क्या शुभमन गिल तोड़ पाएंगे?

IND vs ENG: पहले टेस्ट में इंग्लैंड के ये खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया का काम खराब, प्लेइंग 11 में कई ‘सूरमा’

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.