---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘…भौंक रहा है कब से’, इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी के मुंह पर की बेइज्जती, एक झटके में हुई बोलती बंद

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के साथ का एक मजेदार किस्सा सुनाया. इसे सुनने के बाद हर भारतीय खुश होगा. उन्होंने शानदार अंदाज में जवाब देते हुए अफरीदी की बोलती बंद कर दी. क्या है किस्सा आइए जानते हैं.

Irfan Pathan
Irfan Pathan

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान अपने बेखौफ अंदाज और बेबाक जवाबों के लिए जाने जाते हैं. कमेंट्री में भी उनको इसी अंदाज से बोलते हुए कई बार सुना जा चुका है और शायद यही वजह है कि लोग उन्हें सुनना भी काफी पसंद भी करते हैं. हाल ही में दिए गए एक ताजा इंटरव्यू में उन्होंने एक बड़ा ही शानदार किस्सा सुनाया. इस वाकये में पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी उनको परेशान करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्होंने मुंह पर ही ऐसा करारा जवाब दिया कि इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी के होश ही उड़ गए और उसने कभी पठान से दोबारा ऐसी हरकत करने की कोशिश तक नहीं की. 

पठान ने सुनाया यादगार भिड़ंत का किस्सा

लल्लनटॉप को दिए ताजा इंटरव्यू में इरफान पठान ने एक ऐसा किस्सा सुनाया है जिसे जानने के बाद हर भारतीय के चेहरे पर खुशी दिखेगी. दरअसल, साल 2006 में टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर थी. इरफान पठान उस समय युवा खिलाड़ी हुआ करते थे और उनके लिए ये दूसरा पाकिस्तानी दौरा था. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें एक साथ सफर कर रही थीं. 

---Advertisement---

तभी शाहिद अफरीदी ने पठान के बाल बिगाड़े और उन्हें बच्चा बोल दिया. इरफान पठान को ये बात बिल्कुल भी रास नहीं आई. इसके जवाब में पठान ने कहा, “तू कब से मेरा बाप बन गया” इस बात से अफरीदी और भी ज्यादा भड़क उठे और उनसे गाली गलौज करने लगे.

---Advertisement---

‘…तभी भौंक रहा है कब से’

आगे पठान बताते हैं कि इस हरकत से उनका गुस्सा अब सांतवे आसमान पर पहुंच चुका था. ऐसे में उन्होंने पास बैठे एक पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक से कहा, “यहां कौन सा गोश्त मिलता है. इसके जवाब में रज्जाक ने कई गोश्त के बारे में बताया”. फिर पठान ने उनसे पूछा कि कुत्ते का गोश्त मिलता है क्या? “वो बोले ऐसा क्यों पूछ रहे हो? मैंने कहा, उसने खाया हुआ है भौंक रहा है कब से”. ऐसा जवाब मिलने के बाद अफरीदी की आंखें बुरी तरह से लाल हो गई और वो चाहकर भी कुछ बोल नहीं पाए.

ये भी पढ़िए- VIDEO: ऐसा कैच नहीं देखा होगा, ‘बाज’ की तरह गेंद पर झपटा विकेटकीपर, देखने वाले रह गए हैरान

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.