पठान ने सुनाया 2006 का वो किस्सा, जब फ्लाइट में शाहिद अफरीदी की कर दी थी बोलती बंद
साल 2006 की एक फ्लाइट जर्नी के दौरान इरफान पठान और शाहिद अफरीदी के बीच जुबानी जंग हो गई थी, जहां अफरीदी की हरकत पर नाराज होकर पठान ने उन्हें करारा जवाब दिया था पढ़ें पूरी खबर..

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी के बीच मैदान पर कई यादगार भिड़ंतें हुई हैं, लेकिन हाल ही में इरफान ने एक ऐसा किस्सा साझा किया जो क्रिकेट के मैदान से बाहर, फ्लाइट के अंदर हुआ था. साल 2006 के पाकिस्तान दौरे के दौरान जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक साथ कराची से लाहौर जा रही थीं, तभी दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. अफरीदी की एक हरकत से नाराज होकर इरफान ने उन्हें करारा जवाब दिया, जिससे पूरी फ्लाइट में सन्नाटा छा गया था.
इरफान पठान ने सुनाया पुराना किस्सा
इरफान पठान ने लल्लनटॉप को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उस घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया, ‘हम फ्लाइट में थे, तभी अफरीदी ने पीछे से आकर मेरे बालों में हाथ मारा और कहा, ‘कैसा है बच्चे?’ मैंने तुरंत पलटकर कहा, ‘तू कब से बाप बन गया?’ उन्होंने कहा कि हल्के मजाक की शुरुआत ने देखते ही देखते तू-तू, मैं-मैं का रूप ले लिया.
जब इरफान-अफरीदी में हुई थी बहस
इरफान ने बताया कि उस वक्त अफरीदी की हरकत उन्हें बदतमीजी लगी थी. उन्होंने कहा, ‘तुमसे मेरी दोस्ती भी नहीं थी, फिर मेरे बाल क्यों खराब कर रहा है.’ पठान ने बताया कि उसी फ्लाइट में अब्दुल रज्जाक भी मौजूद थे. उन्होंने रज्जाक से लाहौर में मिलने वाले मांस के बारे में पूछा. उन्होंने बताया कि रज्जाक के पास ही अफरीदी की सीट थी.
पठान ने करा दिया था अफरीदी की बोलती बंद
पठान ने पूछा, ‘यहां कुत्ते का मांस मिलता है क्या?’ यह सुनकर अफरीदी ने प्रतिक्रिया दी, ‘इरफान ऐसा क्यों बोल रहा है?’ तभी पठान ने कहा, ‘उसने खाया हुआ है, तभी भौंक रहा है.’ यह सुनकर अफरीदी गुस्से से लाल हो गए थे, लेकिन कुछ बोल नहीं पाए. इरफान ने कहा, ‘अगर वो कुछ बोलता, तो मैं फिर कह देता, ‘भौंक रहे हो आप.’