IND vs ENG: भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट की चौथी पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के सामने इंग्लैंड की गेंदबाजी पूरी तरह से पस्त नजर आई. इसी बीच इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है और वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो को देखकर लोग इंग्लिश टीम के खिलाड़ी ब्राइडन कार्स पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा रहे हैं.
वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गेंद ब्राइडन कार्स की तरफ जा रही है तो वो गेंद को हाथ से उठाने के बजाय उसे जूते के निचले भाग से दबा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खिलाड़ियों के जूते में नीचे की तरफ से नुकीले होते हैं. ऐसे में उनके ऊपर बॉल टैम्परिंग का आरोप लग रहा है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार ये वाकया भारत की दूसरी पारी के 12वें ओवर का है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…