---Advertisement---

 
क्रिकेट

विराट-रोहित नहीं, हार्दिक पांड्या के कारण IPL कमेंट्री बॉक्स से बाहर हुए थे इरफान पठान? पूर्व ऑलराउंडर ने खुद किया खुलासा

Irfan Pathan: आईपीएल 2025 से पहले इरफान पठान की कमेंट्री टीम से बाहर कर दिया गया था. खबरें आईं थी कि कुछ खिलाड़ी इरफान की कमेंट्री से नाखुश थे, जिसके कारण ऐसा हुआ. अब इरफान ने खुद बड़ा खुलासा करते हुए हार्दिक पांड्या का नाम लिया है.

Hardik Pandya Irfan Pathan
Hardik Pandya Irfan Pathan

Irfan Pathan: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा कमेंटेटर इरफान पठान को आईपीएल 2025 की ब्रॉडकास्ट टीम से निकाल दिया गया था. तब सबको ऐसा लगा रहा था कि इसके पीछे की वजह विराट कोहली और रोहित शर्मा की आलोचना है, जो इरफान ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान की थी. लेकिन अब इरफान ने खुद सच्चाई बता दी है. असल में यह मामला विराट या रोहित का नहीं, बल्कि टीम के एक और सीनियर प्लेयर हार्दिक पांड्या का था. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.

इरफान पठान ने क्या कहा?

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके अपने साथ जोड़ा था और फिर उन्हें रोहित शर्मा की जगह कप्तान भी बनाया गया. जिसके बाद हार्दिक की खूब आलोचना हुई. 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था. तब भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने कमेंट्री के दौरान हार्दिक की कप्तानी और प्रदर्शन की खूब आलोचना की थी.

---Advertisement---

हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में इरफान पठान ने बताया कि उन्होंने हार्दिक को लेकर कुछ बातें कही थीं, लेकिन पूरी बात सामने नहीं आई थी. उन्होंने कहा, “अगर मैं 14 में से सिर्फ 7 मैचों में तुम्हारी आलोचना करता हूं, तो समझो मैं नरमी दिखा रहा हूँ. ब्रॉडकास्टर का यही काम होता है.”

उन्होंने आगे यह साफ किया कि उनका और हार्दिक का कोई पर्सनल इश्यू नहीं है. उन्होंने कहा, “कोई राइवलरी नहीं है. मेरे बाद जितने भी बड़ौदा के प्लेयर आए दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या कोई ये नहीं कह सकता कि मैंने या यूसुफ भाई ने उनकी मदद नहीं की.”

SRH के लिए खेलते हार्दिक

वहीं, इरफान पठान ने एक पुराना किस्सा भी बताया कि कैसे 2012 में वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी सलाह न मानकर हार्दिक को SRH के लिए साइन नहीं किया और बाद में स्टार स्पोर्ट्स पर खुद माना कि ये उनकी गलती थी. उन्होंने कहा, “वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर स्वीकार किया कि 2012 में मेरी बात न मानकर और हार्दिक को न चुनकर उनकी गलती थी. अगर उन्होंने तब हार्दिक को चुना होता, तो हार्दिक हैदराबाद के लिए खेलते.”

आलोचना खेल का हिस्सा है

इरफान ने आगे बताया कि जब रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया गया था, तो मुंबई इंडियंस के फैंस ने हार्दिक को काफी ट्रोल किया था. तब उन्होंने साफ कहा था कि आलोचना खेल का हिस्सा है, लेकिन गाली-गलौज सही नहीं है. उन्होंने कहा, “खिलाड़ी की आलोचना करने में कोई बुराई नहीं है, अगर आप खेलते हैं, तो आपको इससे गुजरना ही पड़ता है. सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को भी क्रिटिसिज़्म झेलना पड़ा है, लेकिन उन्होंने कभी खुद को खेल से बड़ा नहीं समझा.”

ये भी पढ़ें- Arjun Tendulkar Net Worth: मुंबई और लंदन में आलीशान घर, लग्जरी कारें… करोड़ों के मालिक हैं अर्जुन तेंदुलकर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.