---Advertisement---

 
क्रिकेट

क्या इतने कम समय में बदल पाएगा बांग्लादेश के लिए T20 World Cup का वेन्यू? BCCI ने दिया जवाब

T20 World Cup 2026: फरवरी के महीने में शुरू हो रहे टी20 विश्व से पहले बवाल खड़ा हो गया है. बांग्लादेश की तरफ से अब टीम के वेन्यू बदलने की बात की जा रही है. बोर्ड की तरफ से आईसीसी को गुजारिश की जा रही है कि वो उनके मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट कर दें लेकिन क्या ऐसा हो पाना संभव है. बीसीसीआई की तरफ से इसका जवाब दिया गया है. आइए आपको भी बताते हैं.

T20 World Cup 2026 Venue change for Bangladesh
T20 World Cup 2026 Venue change for Bangladesh

T20 World Cup 2026: भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव अब महज राजनीतिक ही नहीं क्रिकेट के मैदान तक पहुंच चुका है. लगातार मच रहे बवाल के बाद बीसीसीआई की तरफ से आदेश जारी किया गया कि केकेआर की टीम बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड से रिलीज कर दे. 3 जनवरी को केकेआर ने आदेश का पालन करते हुए ऐसा ही किया. भारत की तरफ से हुए इस एक्शन का रिएक्शन भी सामने आया, जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अब फरवरी के महीने में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपने खिलाड़ियों को भारत नहीं भेजना चाहता है. इसके लिए उनकी तरफ से सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार BCB इसको लेकर आईसीसी से मांग करेगा कि बांग्लादेश के सभी मैच श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं. इतने कम समय में क्या ऐसा हो पाना पॉसिबल है, इसका जवाब बीसीसीआई की तरफ से दिया गया है.

क्या सफल हो पाएगी बांग्लादेश की मांग?

7 फरवरी से टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर अब लगभग एक महीने का समय रह गया है. भारत और श्रीलंका के हाथों में इस बार मेजबानी सौंपी गई है. अब इतने कम समय में क्या आईसीसी बांग्लादेश की वेन्यू बदलने वाली मांग को पूरा कर पाएगी? इस पूरे मामले पर एनडीटीवी से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि, “आप ऐसे किसी की मर्जी से मैच को बदल नहीं सकते हैं. ये एक बहुत ही बड़ी चीज होगी. सामने वाली टीमों के बारे में भी सोचिए. उनकी एयर टिकट, होटल्स सब बुक हो चुके हैं. इसी के साथ हर दिन 3 मैच होने हैं, उनमें से एक श्रीलंका में होगा. वहीं ब्रॉडकास्ट क्रू भी होगा. तो ये कहना आसान लेकिन करना उतना ही मुश्किल.”

स्पोर्ट्स एडवाइजर के बयान पर घमासान

मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल से बाहर होने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से तमतमाया हुआ है. बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने इस पूरे मामले पर एक लंबा फेसबुक पोस्ट लिखा है, जिसमें आईसीसी को टी20 विश्व कप 2026 के वेन्यू शिफ्ट करने को लेकर बात कही है और इसको लेकर सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है. अब इसमें आईसीसी इस मांग पर क्या फैसला लेता है इसके ऊपर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- ‘उनके साथ नाइंसाफी हुई है…’, मोहम्मद शमी के टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर भड़का कोच, सिलेक्टर्स पर फूटा गुस्सा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.