IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. नागपुर में खेले गए मैच में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा तो वहीं कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म बड़े सवाल खड़े कर रहा है. इसमें एक नाम कप्तान रोहित शर्मा का भी है. रोहित शर्मा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए. तो क्या रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं? आइए आपको बताते हैं.
नागपुर में फ्लॉप हुए रोहित
नागपुर में टीम इंडिया ने तो जीत हासिल कर ली लेकिन रोहित शर्मा का खामोश बल्ला कई सवाल पीछे छोड़ गया. रोहित ने इस मैच में 7 गेंदों का सामना करते हुए महज 2 रन बनाए. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन रही है और वो टीम के ऊपर बोझ बनते नजर आ रहे हैं.
Rohit Sharma's lean run continues. #INDvENG pic.twitter.com/cFh2bEQXL7
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 6, 2025
दूसरे मैच से बाहर होंगे रोहित?
वनडे सीरीज के अगला मैच 9 फरवरी को कटक के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच से रोहित शर्मा बाहर भी हो सकते हैं. हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी ऐसा देखा गया है कि खराब फॉर्म के चलते उन्होंने खुद को प्लेइंग 11 से बाहर कर लिया था. अगर इस सीरीज में भी ऐसा होता है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए. दूसरे वनडे मैच से पहले भी उनके ऊपर इसी तरह का दबाव रहेगा. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रोहित ने 6.20 की बेहद खराब औसत से केवल 31 रन बनाए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी मौका
पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा. इससे पहले भारतीय टीम के पास तैयारियों के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बचे दो वनडे मैच ही हैं. रोहित इस दोनों मैचों में अपने बल्ले से अगर कुछ कमाल कर पाते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर होगी लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनकी प्लेइंग 11 में जगह पर खतरा बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: विराट कोहली की इंजरी पर बड़ा अपडेट, दूसरे वनडे में खेलेंगे या नहीं?