भारतीय मूल के खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड में छोड़ा सबको पीछे, टिम साउथी का रिकॉर्ड तोड़ बना नंबर-1 प्लेयर
Ish Sodhi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने इतिहास रच दिया. सोढ़ी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने टिम साउथी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Ish Sodhi Record: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. हालांकि, इस मैच में टॉस हुआ और न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2.1 ओवर बल्लेबाजी भी की, लेकिन फिर बारिश ने खलल डाला और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका.
भले ही बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया, लेकिन इस मैच में भारतीय मूल के न्यूजीलैंड खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया. हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढी की, जिन्होंने मैदान पर उतरते ही टिम साउथी का रिकॉर्ड तोड़ दिया और न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों को पछाड़ कर नंबर-1 खिलाड़ी बन गए.
ईश सोढी ने तोड़ा टिम साउथी का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उतरते ही ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. इस मामले में सोढ़ी ने टिम साउथी का रिकॉर्ड तोड़ दिया और पहला स्थान हासिल कर लिया. 32 साल के सोढ़ी का यह 127वां टी20 इंटरनेशनल मैच रहा. वहीं, साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए 126 टी20I मैच खेले थे. इस लिस्ट में मार्टिन गप्टिल 122 टी20I मैचों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.
न्यूजीलैंड के लिए T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- ईश सोढ़ी-127 मैच
- टिम साउदी-126 मैच
- मार्टिन गुप्टिल-122 मैच
- मिचेल सेंटनर-124 मैच
- रॉस टेलर-102 मैच
भारत में जन्मे हैं ईश सोढ़ी
ईश सोढ़ी का जन्म 31 अक्टूबर 1992 को भारत के पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उनका पूरा नाम इंद्रबीर सिंह सोढ़ी है. सोढ़ी अपने परिवार के साथ महज 4 साल की उम्र में न्यूजीलैंड चले गए थे, जहां वे न्यूजीलैंड के साउथ ऑक्लैंड में बस गया. सोढ़ी लेगब्रेक गेंदबाज के साथ-साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं.
सोढ़ी ने साल 2014 में न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 127 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 150 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर चार विकेट लेना है.