---Advertisement---

 
क्रिकेट

टीम इंडिया में एंट्री के बाद ईशान किशन ने मचाया कोहराम, सिर्फ 33 गेंदों पर शतक ठोक बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

Ishan Kishan Century: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने एक बार फिर अपने बल्ले से कहर बरपाया है. ईशान ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक ठोक तहलका मचा दिया और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

Ishan Kishan
Ishan Kishan

Ishan Kishan Century in Vijay Hazre Trophy: लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. ईशान को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में धमाकेदार शतक ठोकने के बाद टीम इंडिया में एंट्री मिली.

वहीं, अब ईशान ने एक बार फिर विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. झारखंड के कप्तान ईशान ने कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक ठोक सनसनी फैला दी है. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

---Advertisement---

ईशान किशन ने ठोका तूफानी शतक

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ईशान किशन ने झारखंड के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में धमाकेदार आगाज किया. उन्होंने कर्नाटक जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों में शतक जड़कर सभी को चौंका दिया. ईशान ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और महज 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके बाद उन्होंने अगली 13 गेंदों में तूफानी सेंचुरी पूरी कर दी. ईशान ने कर्नाटक के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 320. 51 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39 गेंदों पर 125 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 छक्के और 7 चौके जड़े.

इस पारी के साथ ईशान किशन लिस्ट-ए क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं, 33 गेंदों में बना यह शतक लिस्ट-ए क्रिकेट का चौथा सबसे तेज शतक भी है. इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम है, जिन्होंने 29 गेंदों में यह कारनामा किया था. वहीं, इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स दूसरे और साकिबुल गनी तीसरे नंबर पर हैं.

---Advertisement---

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • जेक फ्रेजर-मैकगर्क – 29 गेंदें
  • एबी डिविलियर्स – 31 गेंदें
  • साकिबुल गनी – 32 गेंदें
  • ईशान किशन – 33 गेंदें
  • अनमोलप्रीत सिंह – 35 गेंदें
  • कोरी एंडरसन – 36 गेंदें
  • वैभव सूर्यवंशी – 36 गेंदें

SMAT 2025 में कूटे थे 500 से ज्यादा रन

ईशान किशन करीब दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. ईशान ने हाल ही समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली 2025 में अपने बल्ले से कहर बरपाया था, जहां उन्होंने 10 मैचों में कुल 517 रन ठोक डाले. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.

इतना ही नहीं, ईशान की कप्तानी झारखंड ने फाइनल हरियाणा को हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इसी शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया. अब ईशान जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- AUS vs ENG: लगातार तीन हार के बाद इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव, बॉक्सिंग टेस्ट से इन 2 खिलाड़ियों का कटा पत्ता


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.