Duleep Trophy 2025: भारत के घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट जोन के कप्तान ईशान किशन चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. हाल ही में उनको टीम इंडिया में वापसी करने का शानदार मौका था लेकिन इंजरी के चलते ऐसा नहीं हो पाया. ईशान किशन ने लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वापसी की राह तलाश रहे हैं. ईस्ट जोन का पहला मैच शुभमन गिल की कप्तानी वाली नॉर्थ जोन से होगा. अब उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है.
इसी के साथ इंग्लैंड के दौरे पर धमाल मचाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप भी इंजरी से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उस दौरे पर भी चोट से जूझ रहे थे. ऐसे में उनके फैंस जल्द ही उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…