---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे से चूके, अब चमक उठी किस्मत, ईशान किशन को मिली स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम की कप्तानी

ईशान किशन के पास इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनने का मौका था लेकिन वो इंजरी के चलते चूक गए थे. इसके बाद अब उनको एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इसके तहत वो स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे.

Ishan Kishan
Ishan Kishan

IND vs ENG: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के पास इंग्लैंड के दौरे पर जाने का मौका था. ऋषभ पंत की इंजरी के बाद सेलेक्टर्स ने ईशान किशन को मौका देने का प्लान था लेकिन वो इंजरी के चलते इस मौके से चूक गए. उनकी जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन को इंग्लैंड दौरे के लिए कॉल आया. इसके बाद अब एक बार फिर से अब उनकी किस्मत चमक उठी है. स्टार खिलाड़ियों से सजी एक टीम की कप्तानी उनको सौंपी गई है. आइए आपको भी बताते हैं क्या है ये पूरा मामला.

दलीप ट्रॉफी में मिली कप्तानी वाली जिम्मेदारी

भारत के घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट में ईशान किशन को ईस्ट जोन का कप्तान बनाया गया है. इसी के साथ अभिमन्यु ईश्वरन को इस टीम का उपकप्तान बनाया गया है. ईस्ट जोन ईशान किशन की कप्तानी में अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त से नॉर्थ जोन के खिलाफ खेलेगी. इस मुकाबले में जीत के बाद टीम को सेमीफाइनल में एंट्री मिल पाएगी.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईशान किशन ने 60 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान केली 100 पारियों में उन्होंने 3611 रन बनाए हैं. साथ ही उनके नाम 8 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं. 

---Advertisement---

ये स्टार खिलाड़ी होंगे टीम का हिस्सा

28 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में ईस्ट जोन की टीम में कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. रियान पराग, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, मुकेश कुमार और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे सितारे ईस्ट जोन की तरफ से दम भरते दिखेंगे. ईशान किशन के साथ-साथ टीम में झारखंड के 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है. 

ईस्ट जोन का पूरा स्क्वाड

ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी

स्टैंड बाय: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह।

दलीप ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल

नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 1) 28 अगस्त से 31 अगस्त

सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 2) 28 अगस्त से 31 अगस्त

सेमीफाइनल 1 मैच – 4 सितंबर से 7 सितंबर

सेमीफाइनल 2 मैच – 4 सितंबर से 7 सितंबर

फाइनल मैच – 11 सितंबर से 15 सितंबर

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: जरूरत से ज्यादा इतरा रहे थे बेन डकेट, आकाशदीप ने ठिकाने लगाए होश, वीडियो वायरल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.