Ishan Kishan Birthday: कभी टीम इंडिया के थे स्टार, अब कर रहे वापसी का इंतजार, इस एक गलती ने ईशान किशन को कर दिया टीम से बाहर
Ishan Kishan Birthday: भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आज 27 साल के हो गए हैं. वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने ईशान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ईशान क एक गलती के कारण टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

Ishan Kishan Birthday Special: वनडे इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं. 18 जुलाई 1998 को बिहार की राजधानी पटना में जन्मे ईशान की गिनती भारत के बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में की जाती है. हालांकि, वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
ईशान भारत के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में खेल चुके हैं और एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम का हिस्सा थे. वह एक समय टीम इंडिया के उभरते हुए सितारा बन चुके थे, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि जिसने सबकुछ बदल दिया और वे टीम से बाहर हो गए. वे अब भी टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
ईशान को भारी पड़ी ये गलती
साल 2021 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले ईशान किशन ने जल्द ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में पहचान बना लिया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी काबिलियत साबित की थी और जबरदस्त फॉर्म में चल रहे थे. एक समय ऐसा लग रहा था कि ईशान किशन लंबे समय के लिए टीम इंडिया का पक्का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन 2024 की शुरुआत में चीजें बदल गईं.
दरअसल, साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें टी20 में खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने टेस्ट सीरीज से पहले ब्रेक ले लिया. BCCI को ये रवैया पसंद नहीं आया और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. इतना ही नहीं, बोर्ड ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी हटा दिया. इसके बाद भले ही ईशान ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन अब तक टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हो पाई है.
Wishing a very Happy Birthday to #TeamIndia wicket-keeper batter, Ishan Kishan 🎂👏@ishankishan51 pic.twitter.com/OXUUpn5Cma
— BCCI (@BCCI) July 18, 2025
ईशान किशन का क्रिकेट करियर
ईशान किशन एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वो हर फॉर्मेट में किसी भी पोजिशन पर बैटिंग कर सकते हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में सिर्फ 126 गेंदों में ये कमाल कर दिखाया था और 131 गेंदों में 210 रन ठोक डाले थे.
ईशान ने भारत के लिए अब तक खेले 2 टेस्ट में 78 रन बनाए हैं. वहीं 27 वनडे मैचों में उन्होंने 933 रन बनाए है, जिसमें एक दोहरा शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 124.37 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं. टी20I में उनके नाम 6 अर्धशतक है.
– IPL winner.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2025
– Asia Cup winner.
– Fastest double hundred in ODIs.
– 82(81) vs PAK in Asia Cup.
– Fifty in WI in Test series debut.
HAPPY BIRTHDAY TO ONE OF THE MOST EXCITING TALENT IN CRICKET, ISHAN KISHAN…!!! 🧡 pic.twitter.com/cq4Kk5HnoZ